गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए एक छोटी बच्ची की तस्वीर आप सबने देखी होगी. तस्वीर के बारे में कहा जा रहा है कि ये शहीद कर्नल की बेटी है.

15 जून की रात गलवान घाटी में 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडर कर्नल संतोष बाबू चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हो गए थे. इस घटना में कुल 20 सैनिक शहीद हुए थे. कर्नल सुरेश बाबू का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके हैदराबाद लाया गया था. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल है. ट्विटर और फेसबुक पर तब से इस छोटी बच्ची की तस्वीर वायरल है.

Daughter of Colonel Santosh Babu, 16 Bihar Regiment who lost his life during violent face-off between #India & #China. Salute to the Brave Hearts #IndianArmy Soldiers

Geplaatst door Ruby Arun op Dinsdag 16 juni 2020

आइपीएस मधुर वर्मा, आईएएस सोनल गोयल, जर्नलिस्ट नाविका कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के मीडिया सलाहकार अमर प्रसाद रेड्डी समेत बहुत सारे लोगों ने इसे शेयर किया.

‘deccan chronicle’ समेत कुछ मीडिया संगठनों ने भी इस तस्वीर को इसी दावे के साथ प्रकाशित किया. इसका आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

अमित मालवीय ने गांधी परिवार की दिल्ली की तस्वीर को बीजिंग की तस्वीर बताया

तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमे एबीवीपी का एक ट्वीट मिला जिसमें कहा गया है कि कुछ महत्वपूर्ण लोग गलती से एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसमें दिख रही बच्ची को कर्नल संतोष बाबू की बेटी बताया जा रहा है. इसके पीछे कोई गलत मकसद नहीं है लेकिन ये बच्ची कर्नल संतोष बाबू की बेटी नहीं है. ये बच्ची कर्नाटक के एबीवीपी कार्यकर्ता की छोटी बहन है.

एबीवीपी ने कुछ और तस्वीर पोस्ट की जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ता और उसकी बहन को शहीद कर्नल को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाया गया.

कर्नल संतोष बाबू के परिवार की तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं.

शहीद कर्नल सुरेश बाबू और उनका परिवार
शहीद कर्नल सुरेश बाबू और उनका परिवार

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल छोटी बच्ची की शहीद कर्नल संतोष बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए तस्वीर उनकी बेटी की नही है.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

  

(India Check is now available on Social platforms. To Know the truth against fake news, subscribe to our Telegram and WhatsApp channels. You can also follow us on Twitter and Facebook.)

Join Our Whatsapp Broadcast List
Send us your "name" & language as "English" or "Hindi"

India check available on Telegram
Click here to read our latest fact check stories and other updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here