राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस के द्वारा दिल्ली में रविवार को राजघाट पर ‘संकल्प सत्याग्रह’ का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ईरानी पर भी निशाना साधा। बीजेपी आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय सहित कर्नाटक बीजेपी और अन्य लोगों ने श्रीनिवास के भाषण में से 15 सेकेंड की वीडियो क्लिप को इस दावे के साथ शेयर किया कि श्रीनिवास ने स्मृति ईरानी को आपत्तिजनक बातें कहीं.वीडियो में श्रीनिवास कहते सुनाई दते हैं हैं “स्मृति ईरानी गूंगी-बहरी हो गईं हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उनको कहना चाहता हूं, इस डायन को… महंगाई डायन को, बेडरूम में बैठने के लिए डार्लिंग बनाने का काम किया है।” अमित मालवीय ने वीडियो के साथ ट्विटर पर दावा किया ”ये अनपढ, महिलाओं के प्रति दुर्भावना रखने वाला आदमी भारतीय युवक कांग्रेस का अध्यक्ष है. डार्लिंग बनाकर बेडरूम में ….एक महिला मंत्री के खिलाफ ये सोच का स्तर है क्योंकि उऩ्होने राहुल गांधी को अमेठी में चुनाव में हरा दिया था .निराश कांग्रेस अप्रासंगिकता की राह पर चल रही है”।(हिन्दी अनुवाद) आर्काइव
वहीं कर्नाटक भाजपा ने भी इस वीडियो क्लिप को स्मृति ईरानी पर घिनौना हमला बताया और हुए ट्वीट में दावा किया, “अमेठी में विदेशी कठपुतली राहुल गांधी को स्मृति ईरानी जी ने जो शर्मनाक हार दी, उसे कांग्रेस अभी भी पचा नहीं पा रही है। INC स्त्री द्वेष और विकृति का गढ़ बन गई है”।(हिन्दी अनुवाद)
भारतीय जनता युवा मोर्चा का ट्वीट ( आर्काइव )
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिन्द का ट्वीट ( आर्काइव )
अन्य ट्वीट
क्या स्मृति ईरानी को डायन बोला गया?
हमने कुछ साधारण कीवर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च किया तो हमें
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने इस भाषण का 29 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर ट्वीट किया, ‘‘संघी नहीं सुधरेंगे। आधा अधूरा नहीं, पूरा बयान चलाओ। मैंने 2014 के पहले दिए जाने वाले आप लोगों के बयान को ही उद्धृत किया है जो 400 रुपये के सिलेंडर वाली ‘महंगाई’ आप लोगों को ‘डायन’ नजर आती थी, आज आप लोगों ने उसी ‘डायन’ महंगाई को 1100 रुपये एलपीजी सिलेंडर के रूप में ‘डार्लिंग’ बनाकर बैठाया हुआ है “
श्रीनिवास इस वीडियो में कहते हैं, “बीजेपी है तो बेरोजगारी, जो मंहगाई है आम गरीब लोग घर में कैसे जी रहे हैं.. कभी सोचा है आपने, कभी नहीं सोचा इन लोगों ने। बीजेपी है तो मंहगाई, हर चीज में महंगाई। यही लोग 2014 में मंहगाई को डायन बताकर बैठा दिया करते थे और स्मृति ईरानी, थोड़ा मैं उनको कहना चाहता हूं, उसी डायन को.. महंगाई डायन को, बेडरूम में बैठने के लिए डार्लिंग बनाने का काम किया है”।
दरअसल ओरिजिनल वीडियो में श्रीनिवास मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर हमला बोल रहे थे इसी दौरान वह स्मृति ईरानी का जिक्र करते हुए कहते हैं कि “वह(स्मृति ईरानी) 2014 में मंहगाई को ‘डायन’ बताती थीं लेकिन आज इसी ‘मंहगाई डायन’ को ‘डार्लिंग डायन’ बना दिया है” अब वह डायन(महगाई) कहां चली गई? अब वह ‘महंगाई डायन’, ‘डार्लिंग डायन’ हो गई है। वायरल क्लिप को लेकर भ्रामक दावा किया जा रहा है। श्रीनिवास ‘डायन’ शब्द का इस्तेमाल ‘मंहगाई’ के लिए कर रहे थे।
हमें एएनआई के द्वारा ट्वीट किया गया एक वीडियो भी मिला। जिसमें एक रिपोर्टर के श्रीनिवास से यह पूछने पर कि “जैसे आपने महंगाई को डायन बताया है और स्मृति ईरानी को भी गूंगी-बहरी कहा है तो इस पर आप क्या सोचते हैं”? इस पर श्रीनिवास कहते हैं, “जब मनमोहन सिंह की सरकार में गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपए थी तो वह (स्मृति ईरानी) ‘महंगी डायन’ की बात करती थीं और अब सिलेंडर की कीमत जब 1100 रुपये तक पहुंच गई है तो वही ‘डायन’ अब प्यारी(डार्लिंग) हो गई है। मैंने यही कहा, इसमें गलत क्या है ?:
निष्कर्ष
वायरल वीडियो अधूरा है, ओरिजिनल वीडियो में श्रीनिवास बीवी ‘डायन’ शब्द का इस्तेमाल ‘महंगाई’ के लिए कर रहे थे। इंडिया चेक की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ भाजपा के द्वारा किया दावा भ्रामक साबित होता है
दावा – श्रीनिवास बीवी ने स्मृति ईरानी को ‘महंगाई डायन’ बताया
दावा किसने किया – अमित मालवीय, कर्नाटक भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा ने
सच – दावा भ्रामक है