संपादकीय नीति

हम पत्रकारिता के ऊंचे मानदंडो और फैक्ट चेक के अंतरराष्ट्रीय दिशा निर्देशों का अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम नीचे दिए फैक्टचेक मानकों का पूरी तरह से पालन करते हैं।

1.पक्षपात के खिलाफ प्रतिबद्धता- किसी भी दावे की जांच करने का हम स्थापित मूल्यों औऱ मानकों का हमेशा पालन करते हैं। तथ्यों की जांच में हम किसी तरह का पक्षपात नहीं करते हैं। दावे का निष्कर्ष सिर्फ और सिर्फ प्रमाण के आधार पर ही तय किया जाता है।

2.सूत्र की पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्दता – हम सारे तथ्य और सूत्र पाठकों के सामने रखते हैं जिससे वो भी अगर चाहें तो दावे को परख सकें।

3.संगठनात्मक ढांचे और फंड में पारदर्शिता – कंटेट पर किसी तरह के दबाव या झुकाव को रोकने और इसमें पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए हम किसी राजनैतिक पार्टी, कारपोरेट या सरकार से कोई फंड चाहे वो विज्ञापन के रूप में ही हो स्वीकार नहीं करते हैं। हम अपने खर्चों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से डोनेशन और सब्सक्रिप्शन पर निर्भर हैं। ये वेबसाइट फिलहाल अभी पूरी तरह से स्वैच्छिक प्रयास है। डोनेशन के लिए इसे नॉन प्रॉफिटेबल कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड कराने की प्रक्रिया चल रही है। ये प्रक्रिया पूरी होते ही हम इससे जुड़े सभी प्रमुख व्यक्तियों के बारे मे जानकारी और उनका लीगल स्टेटस भी वेबसाइट पर डाल देंगे।

4.पारदर्शी कार्यप्रणाली – हम दावों के फैक्ट चेक करने का पूरा तरीका पाठको को बताते हैं। अपने पाठकों से भी अपील करते हैं कि अगर उन्हे किसी स्टोरी, तस्वीर या वीडियो पर शक है तो हमें भेजे हम उसकी सत्यता की जांच करेंगे।