Home फैक्ट चेक फेक व्हाट्सएप फॉरवर्ड से चीन के 30 सैनिकों के मारे जाने की लिस्ट ‘टाइम्स नाउ’ पर नाम के साथ प्रसारित

फेक व्हाट्सएप फॉरवर्ड से चीन के 30 सैनिकों के मारे जाने की लिस्ट ‘टाइम्स नाउ’ पर नाम के साथ प्रसारित

0
फेक व्हाट्सएप फॉरवर्ड से चीन के 30 सैनिकों के मारे जाने की लिस्ट ‘टाइम्स नाउ’ पर नाम के साथ प्रसारित

17 जून को टाइम्स नाउ चैनल पर भारत-चीन विवाद पर एक डिस्कशन शो के दौरान अचानक एक खबर आती है. शो को एकंर कर रहे है चैनल के एडिटर राहुल शिवशंकर और नाविका कुमार इस बड़ी ब्रेकिंग न्यूज को बताने लगते हैं. वो बताते हैं कि अभी-अभी पता लगा है कि चीन ने ये बीत मान ली है कि उसके 30 सैनिक गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ हुई झड़प में मारे गए हैं. हवाला दिया जाता है चीन के प्रमुख मीडिया संगठन ग्लोबल टाइम्स का । राहुल शिवशंकर बताते हैं कि चीन की वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता ने इस बारे में बयान जारी किया है. नाविका कुमार अपने मोबाइल से मारे गए चीनी सैनिकों के नाम पढ़ना शुरू करती हैं. कुछ नाम राहुल शिवशंकर भी पढ़ते हैं. कुछ सेकेंडस बाद अचानक नाविका अपने मोबाइल में देखते हुए बोलती हैं कि कुछ एजेंसियां इस खबर को फेक बता रहीं हैं. ये पूरा ब्रॉडकास्ट आप नीचे सुन सकते हैं.

टाइम्स नाऊ अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस दावे को पोस्ट करता है. लेकिन बाद में इसे हटा लेता है.

अपने ट्विटर हैंडल से रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी चीन की वेस्टर्न थिएटर कमांड को कोट करते हुए ये दावा करते हैं.

बीजेपी नेता मेजर सुरेंद्र पूनिया ने भी इसे पोस्ट किया.

कई अन्य बीजेपी  नेताओं ने भी इसे पोस्ट किया

व्हाटसएप पर भी ये खबर खूब सर्कुलेट हुई.  पूरे दावे की शुरुआत में लिखा (अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद) है ‘’ आखिर चीन ने हताहतों के बारे में मान लिया- चीन के क्षेत्र की रक्षा करते हुए हमारे बहादुर सैनिक मारे गये, स्रोत-गलोबल टाइम्स, प्रकाशित-17 जून 2020 भारत-चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में गंभीर हाथापाई हुई जिसके चलते 20 भारतीय सैनिक मारे गए. इसे भारत ने आधिकारिक रूप से माना है. चीन के साथ भारत की सीमा की देखभाल करने वाली वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता ने मारे गए 30 चीनी सैनिकों के नाम की लिस्ट जारी की है.’’ नीचे चीनी सैनिकों की लिस्ट  दी गई है. इसके बाद एक वेबसाइट का लिंक दिया गया है जिसका नाम है chinanews.com  . इसके बाद भारत-चीन सीमा विवाद का इतिहास बताया गया है.

चीनी सैनिकों की एक और लिस्ट भी वायरल हुई जिसमें वही नाम थे जो बाकी लिस्ट में है.

सोशल मीडिया पर वायरल चीनी सैनिकों के नाम की लिस्ट जिसमें दावा किया गया है कि 30 सैनिक मारे गए
सोशल मीडिया पर वायरल चीनी सैनिकों के नाम की लिस्ट जिसमें दावा किया गया है कि 30 सैनिक मारे गए

ये भी पढ़ें

छोटी बच्ची की वायरल तस्वीर शहीद कर्नल संतोष बाबू की बेटी नहीं है.

फैक्ट चेक

सबसे पहले हमने ग्लोबल टाइम्स का ट्विटर हैंडल औऱ वेबसाइट को चेक किया. इसमें इस तरह की कोई लिस्ट नहीं मिली. ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में ग्लोबल टाइम्स के संपादक की तरफ से कहा गया है कि चीन को भी नुकसान हुआ है लेकिन उसके डिटेल नहीं बताए गए हैं.

फिर हम वायरल दावे में दिए गए लिंक chinanews.com पर गए. वहां भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी. सबसे पहले ये फैक्ट चेक ऑल्ट न्यूज ने किया था

निष्कर्ष

दरअसल टाइम्स नाउ पर प्रसारित की गई खबर व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो रहा एक फेक दावा था. जिसकी कोई पुष्टि कभी नहीं  हुई. टाइम्स नाउ के संपादक इसी व्हॉट्एसप फॉरवर्ड को शो के दौरान दर्शकों को एक्सक्लूसिव खबर के रुप में बताते रहे.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here