बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गांधी परिवार पर एक तस्वीर ट्वीट करके हमला बोला है. मालवीय ने तस्वीर के साथ दावा किया है 2008 में गांधी परिवार बीजिंग में चीन के नेताओं से मिला था. अंग्रेजी में किए गए इस ट्वीट का हिन्दी अनुवाद है ‘साल 2008 में सोनिया गांधी और उनके परिवार की चीन यात्रा काफी अहम है. सोनिया गांधी और उनके बच्चे भारत किसी सार्वजनिक पद पर नहीं हैं तो किस आधार पर उन्होने चीन की मेहमाननवाजी को स्वीकार किया ? क्यों परिवार की रुचि राष्ट्रीय हित से ज्यादा डोकलाम से लेकर लद्दाख तक है ?
ये भी पढ़िए
क्या गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान चीन के 43 सैनिकों की मौत हुई ?
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी औऱ बीजेपी के बीच सियासी नोंकझोंक चल रही है. राहुल गांधी ने गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प के दौरान मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए थे. इसी संदर्भ में बीजेपी भी उन पर हमलावर है. मीडिया संगठनों इस खबर को प्रमुखता से कवर किया है.
फैक्ट चेक
ये बात सही है कि गांधी परिवार साल ने साल 2008 में बीजिंग में चीन के नेताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान कांग्रेस और चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के बीच एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन हुआ था. कई अखबारों ने इस स्टोरी को कवर किया था. टाइंम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मेमोरंडम में कहा गया है कि दोनों के बीच इससे उच्च स्तर के नियमित आदान प्रदान की व्यवस्था बनेगी. दोनों पार्टियों को ये समझौता महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मसलों पर विचार विमर्श करने का अवसर प्रदान कराएगा. अमित मालवीय का गांधी परिवार के साल 2008 में बीजिंग दौरे का तो दावा सही है. लेकिन तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये दिल्ली में चीन की एंबेसी की वेबसाइट पर दिखाई देती है. इसे 21 अप्रैल 2017 को अपलोड किया गया है.
दरअसल ये तस्वीर दिल्ली के ताज पैलेस होटल की है जहां कांग्रेस के नेताओं चाइनीज फूड फेस्टिवल का आयोजन किया था. इस आयोजन में बीजेपी के नेता सुरेश प्रभू भी मौजूद थे.
कांग्रेस प्रवक्ता प्रणव झा ने भी ट्वीट करके इस तस्वीर को गलत बताया और अमित मालवीय से इसे तुरंत डिलीट करने की मांग की. हालांकि इसे अभी तक डिलीट नही किया गया है.
निष्कर्ष
अमित मालवीय का दावा पूरी तरह सच नहीं. उनका ये दावा कि गांधी परिवार 2008 में बीडिंग की याक्त्रा पर था सही है लेकिल इसके साथ जो तस्वीर उन्होने शेयर की वो साल 2017 की दिल्ली के ताज पैलेस होटल की है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1