Home फैक्ट चेक विज्ञापन में केजरीवाल की फोटो गांधी से बड़ी दिखाने वाली वायरल तस्वीर फेक है-FACT CHECK

विज्ञापन में केजरीवाल की फोटो गांधी से बड़ी दिखाने वाली वायरल तस्वीर फेक है-FACT CHECK

0
विज्ञापन में केजरीवाल की फोटो गांधी से बड़ी दिखाने वाली वायरल तस्वीर फेक है-FACT CHECK

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली सरकार की तरफ से अखबारों में दिए गए विज्ञापन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.वायरल तस्वीर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर काफी बड़ी है जबकि महात्मा गांधी की तस्वीर नीचे और काफी छोटी है. लोग इस तस्वीर को लेकर केजरीवाल का मजाक उड़ा रहे हैं. बीजेपी नेता अनुजा कपूर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा ‘आज जयंती किसकी है केजरीवाल की या महात्मा गांधी की ?’ आर्काइव्ड ट्वीट यहां देख सकते हैं

https://twitter.com/anujakapurindia/status/1444262087828520962

इसी तरह कांग्रेस नेता अली मेंहदी ने लिखा ‘गांधी जयंती या केजरीवील जयंती ?’ आर्काइवड ट्वीट आप यहां देख सकते हैं

बीजेपी नेता नीतू दबास, पिंकू शुक्ला, वेरिफाइड ट्विटर हैंडल एनुल हुदा अंसारी , कांग्रेस समर्थक अशोक बसोया ने भी इसी दावे के साथ वायरल तस्वीर को पोस्ट किया. इस विज्ञापन को दैनिक जागरण ई पेपर के पांचवें पेज पर आप देख सकते हैं.

फैक्ट चेक

इस तस्वीर की खोजबीन के लिए पहले हमने 2 अक्टूबर के हिन्दी और अंग्रेजी अखबारों को खंगाला. हमे दैनिक जागरण में ये विज्ञापन दिखाई दिया. इस विज्ञापन में गांधी की तस्वीर बड़ी है और केजरीवाल की तस्वीर काफी छोटी है. यानि ऑरिजनल तस्वीर को एडिट करके केजरीवाल की जगह गांधी और गांधी की जगह केजरीवाल की तस्वीर लगा दी गई है.दैनिक जागरण में छपे विज्ञापन को आप नीचे देख सकते हैं.

दोनों तस्वीरो की तुलना आप नीचे देख सकते हैं

आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट करके वायरल तस्वीर को गलत बताया है. आॉरिजनल और एडिटेड दोनों तस्वीरे भी साथ में पोस्ट की हैं.

निष्कर्ष

2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली सरकार की तरफ से जारी विज्ञापन की तस्वीर में कांटछांट की गई है. केजरीवाल की तस्वीर को जानबूझकर बड़ी बना दिया गया.

दावा- गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली सरकार के जारी विज्ञापन में केजरीवाल की तस्वीर गांधी से बड़ी है

दावा करने वाले-बीजेपी-कांग्रेस नेता, सोशल मीडिया यूजर सच-दावा गुमराह करने वाला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here