Home फैक्ट चेक महिला के भेष में वायरल आतंकी की तस्वीर भारत की नहीं अफगानिस्तान की है-FACT CHECK

महिला के भेष में वायरल आतंकी की तस्वीर भारत की नहीं अफगानिस्तान की है-FACT CHECK

0
महिला के भेष में वायरल आतंकी की तस्वीर भारत की नहीं अफगानिस्तान की है-FACT CHECK

कुछ सुरक्षा कर्मियों के साथ महिला के लिबास में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. दवा किया जा रहा है कि महिला के भेष मे आतंकी को सुरक्षबलों ने भारत में गिरफ्तार किया है. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा ”हर घऱ से खाग्रेस काल में अफजल निकलेगा , सुना तो था परंतु भाजपा शासन में ऐसे निकलेगा ये नहीं पता था.”

तस्वीर को गलत दावे के साथ लोग फेसबुक पर भी लोग पोस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए

सांड़ ने बुजुर्ग की जान ली, सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक एंगल वायरल

सच क्या है ?

तस्वीर का सिंपल गूगल रिवर्स सर्च करने पर ये हमे कई वेबसाइट पर दिखाई देती है. लंदन के ‘डेली मेल’ अखबार की वेबसाइट पर हमे कई तस्वीर मिलीं जिसमें एक तस्वीर ये भी थी. तस्वीर में न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस यानि एपी को क्रेडिट दिया गया है. इसके अलावा ‘मिरर’ और ‘द अटलांटिक’ की वेबसाइट पर भी ये फोटो दिखाई दी. सभी तस्वीरों में क्रेडिट न्यूज एजेंसी ‘एपी’ को दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है अफगानिस्तान में पूर्वी काबुल में सुरक्षा बलों ने 7 आतंकियों को महिलाओं के भेष में गिरफ्तार किया था.

एसोसिएटेड प्रेस की फोटो गैलरी में ये तस्वीर हमे मिली जिसमें लिखे कैप्शन के अनुसार पूर्वी काबुल के लाघमन प्रांत से इन्हे गिरफ्तार किया गया था. एजेंसी के फोटो जर्नलिस्ट रहमान गुल ने इन तस्वीरों को खींचा था.

निष्कर्ष

हमारी जांच के अनुसार ये तस्वीर कश्मीर की नहीं बल्कि अफगानिस्तान की है.

दावा-महिला आतंकी की वीयरल तस्वीर भारत की है

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा झूठा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here