Home फैक्ट चेक अरुणाचल में चीनी सैनिक को बंधक बनाने के दावे वाली वायरल तस्वीर फिल्म ‘LAC’ की है-FACT CHECK

अरुणाचल में चीनी सैनिक को बंधक बनाने के दावे वाली वायरल तस्वीर फिल्म ‘LAC’ की है-FACT CHECK

0
अरुणाचल में चीनी सैनिक को बंधक बनाने के दावे वाली वायरल तस्वीर फिल्म ‘LAC’ की है-FACT CHECK

भारत-चीन तनाव के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल है. तस्वीर में लाल पगड़ी पहने भारतीय फौज का सिख जवान चीन की सेना से मिलती जुलती वर्दी पहने एक जवान को पीछे से पकड़े हुए है. आसपास में और भी फौजी दिखाई देते हैं.दावा किया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों को बंधक बनाए जाने की तस्वीर है.एक ट्विटर यूजर ने तस्वीर के साथ लिखा ‘सेना से सबूत मांगने वाली कांग्रेस कभी इस पर ट्वीट नहीं करेगी कि भारतीय सेना ने अरुणाचल में 150 से अधिक चीनी सैनिकों को बंदी बना लिया फिर जब चीन के कमांडर औऱ भारतीय कमांडर के बीच मीटिंग हुई उसके बाद ही छोड़ा गया वह भी भारतीय मसाज थेरेपी के बाद’

https://twitter.com/Brigadier_In/status/1447229869645971458

टिविटर पर कुछ औऱ पोस्ट आप यहां और यहां भी देख सकते हैं. फेसबुक पर भी ये तस्वीर वायरल है.

LAC पर भारत औऱ चीन के बीच तनाव की घटनाएं हाल में बढ़ी हैं. अरुणाचल प्रदेश में करीब 200 चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सेना के जवानों के बीच आमना सामना हुआ था. लेकिन अधिकारियों के समय पर हस्तक्षेप की वजह से दोनों तरफ के जवान पीछे हट गए थे. तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के बीच हाल ही में 13वे दौर की कमांडर स्तर की बातचीत हुई लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. चीन ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाल के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर भी सवाल उठाए हैं जिसका भारत ने कड़ा जवाब दिया है.

सच क्या है

एक ट्विटर यूजर के इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हम एक क्लू मिला जिसमें कहा गया कि ये तस्वीर फिल्म LAC की है.

साथ में यूजर ने 3 दिसंबर 2020 को यूट्यूब चैनल मार्शल आर्ट पर अपलोड किये गए वीडियो क्लिपिंग भी पोस्ट की. करीब 9 मिनट 38 सेकेंड लंबी इस क्लिप में 5.38 के टाइम स्टैंप पर हमे यही तस्वीर नजर आती है. ये वीडियो आप नीचे देख सकते है.

वायरल और वीडियो से निकाली तस्वीर की तुलना आप नीचे देख सकते हैं.

ये फिल्म साल 2020 में गलवान में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है. Daily Excelsior की वेबसाइट पर फिल्म की शुटिंग के दौरान के विजुअल्स भी आप देख सकते हैं. कुछ दूसरे एंगल से शाट्स हैं लेकिन लाल पगड़ी में सिख जवान को आप पहचान सकते हैं.

निष्कर्ष

150 चीनी सैनिकों को बंधक बनाने का दावा करने वाली तस्वीर सही नहीं है. LAC नामकी एक फिल्म से इसे निकाला गया है.

दावा- अरुणाचल प्रदेश में 150 चीनी सैनिकों को बंधक बनाने वाली तस्वीर

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा गलत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here