दो तस्वीरों का कोलाज फेसबुक और ट्विटर पर आप की नजरों से गुज़रा होंगी. इन तस्वीरों में सड़क पर बड़ीं संख्या में नोट पड़े दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरें अलग-अलग एंगल से ली गई हैं. दावा किया जा रहा है कि covid-19 वायरस से हुई तबाही के बाद इटली में लोगों ने करेंसी सड़क पर फेंक दी. पोस्ट में दिए कैप्शन में कहा गया ‘ इटली के लोगों ने अपने सारे पैसे ये कहते हुए सड़क पर फेंक दिए कि कोरोना वायरस की वजह से अगर जिंदगी और स्वास्थ्य खतरे में है तो ये पैसा बेकार है’

ट्विटर पर कुछ और पोस्ट आप यहां देख सकते हैं. इसी कैप्शन के साथ फेसबुक पर काफी लोग इन तस्वीरों को पोस्ट कर रहे हैं.

in Italy the people started to throw their money on the streets to voide covid19 spread.this is worth thinking point…

Geplaatst door Oktoobar media op Dinsdag 31 maart 2020

ये भी पढ़िए

घाना की महिला के सुइसाइड का वीडियो कोरोना से जोड़कर वायरल

फैक्टचेक

इन तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि ये तस्वीरें इटली की नहीं वेनेजुएला की हैं. औऱ लगभग एक साल पुरानी हैं. 12 मार्च 2019 को वेनेजुएला के कई पत्रकारों ने इन्ही तस्वीरों के साथ इस घटना के बारे में ट्वीट भी किया था. ये ट्वीट वहा की स्थानीय भाषा में किया गया था. जिसका हिन्दी में अनुवाद है ‘Merida शहर के एक बैंक में कल लूट हुई थी. लुटेरों ने बहुत सारे ‘bolivars’ (वेनेजुएला की करंसी) के ढेर को आग लगा दी और काफी संख्या में सड़क पर बिखेर दिया.’

उसी दौरान कुछ और लोगों ने भी ट्वीट किया था.

‘Merida’ शहर में Maduradas.com  नाम की वेबसाइट में इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया गया था. रिपोर्ट के साथ घटना की काफी तस्वीरें थी. जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं उनके अलावा भई कई तस्वीरें इस रिपोर्ट के साथ प्रकाशित की गई हैं.इस रिपोर्ट के अनुसार बदमाशों ने बैंक से लूटने के बाद करंसी को सड़क पर फेक दिया था क्योंकि ये पुरानी करंसी थी जिसकी कोई वैल्यू नहीं थी.

 Maduradas.com नाम की वेबसाइट में 11 मार्च 2019 को छपी तस्वीर का स्क्रीन शॉट
Maduradas.com नाम की वेबसाइट में 11 मार्च 2019 को छपी तस्वीर का स्क्रीन शॉट

दरअसल वेनेजुएला की आर्थिक हालत साल 2013 खराब होनी शुरू हुई और कुछ सालों के भीतर ये पूरी तरह तबाह हो गया. भ्रष्टाचार, सामाजिक और राजनैतिक उथलपुथल ने लैटिन अमेरिका के इस संपन्न देश को तहस नहस कर दिया. हाल ये हो गया कि यहां कि करंसी की वैल्यू ही खत्म हो गई. इंटरनेशनल मीडिया ने वेनेजुएला की तबाही पर पर काफी कवरेज किया है. सीएनएन और न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्टस आप यहां, यहां पढ़ सकते हैं. फॉक्स न्यूज ने वेनुजुएला की करंसी के हाल पर एक रिपोर्ट की थी जिसमें बताया गया था कि लोग इसका उपयोग सामान बनाने में कर रहे हैं.

निष्कर्ष

सोशल मीडिया में वायरल सड़क पर बिखरे नोट इटली के नहीं हैं. और ना ही इसका covid-19 से कोई संबंध है. ये तस्वीरें वेनुजुएला की है . साल 2019 में एक बैंक लूटने के बाद लुटेरों ने इसे सड़क पर फेक दिया था क्योंकि इसकी कोई कीमत नहीं रह गई थी.

दावा- इटली के लोगों ने अपना सारा पैसा सड़क पर ये कहते हुए फेक दिया क्योंकि जब ये जिंदगी नहीं बचा सकता तो इसकी क्या जरूरत है.

दावा करने वाले -सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा झूठा है

(India Check is now available on Social platforms. To Know the truth against fake news, subscribe to our Telegram and WhatsApp channels. You can also follow us on Twitter and Facebook.)

Join Our Whatsapp Broadcast List
Send us your "name" & language as "English" or "Hindi"

India check available on Telegram
Click here to read our latest fact check stories and other updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here