भारत की अंतरआत्मा जाग गई है. भारत माता जाग गई हैं. वह चिंतित हैं अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए. देखिए और इंतज़ार करिए. इस देश में ईसाई आतंकवादी और सलाम के लिए की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2022 तय की गई है. इस तारीख तक हम इस्लाम और इसाइयत को खत्म करने का प्रण करते हैं. ये मेरे और मेरे कॉमरेडों की शपथ है.
संघ प्रचारक राजेश्वर सिंह का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे स्वतंत्र पत्रकार ‘CJ Werleman’ ने 29 सितंबर को ट्विटर पर पोस्ट किया है. ये बयान एबीपी न्यूज चैनल के एक बुलेटिन की क्लिपिंग के रूप में शेयर किया जा रहा है. क्लिपिंग के साथ Werleman ने लिखा है ”बीजेपी नेता राजेश्वर सिंह कहते हैं कि भारत से इस्लाम और ईसाई धर्म का 2021 तक खात्मा हो जाएगा. ये भारत की सत्ताधारी पार्टी के सदस्य हैं जो खुले आम 200 मिलियन मुसलमान और 28 मिलियन क्रिश्चियन को धर्म के आधार पर खत्म करने के अपनी सरकार के मन्तव्य को उजागर कर रहे हैं”
इसे 11.6 हज़ार लोग अब तक रिट्वीट कर चुके हैं. इस ट्वीट को भारत के इतिहास में दिलचस्पी रखने वाली अमेरिकी इतिहासकार ‘AudreyTruschke’ ने रिट्वीट करते हुए लिखा ”मैं अक्सर लोगो को याद दिलाती हूं कि हिन्दुत्व और हिन्दूवाद दो अलग-अलग चीजें हैं, धार्मिक उन्माद हिन्दू धारणाओं का विचार नहीं है.ज़्यादातर हिन्दू इसकी वकालत नहीं करते हैं. हालांकि इस तरह की हिंसा और घ्रणा हिन्दुत्व की जड़ों से निकला है”
इस क्लिप को कुछ पत्रकारों ने भी पोस्ट किया.
ये भी पढ़िये
हाजीपुर में मॉब लिंचिंग के पीड़ित को रेप का आरोपी बताया गया
फैक्ट चेक
बयान की सच्चाई क्या है?
राजेंद्र सिंह के इस बयान को जब हमने गूगल पर सर्च किया तो जो परिणाम आए उनसे पता चला कि ये बयान 5 साल पुराना है. 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद दिसंबर में उन्होने ये बयान दिया था जिस पर काफी विवाद हुआ था. उस समय एबीपी न्यूज चैनल ने अपने बुलेटिन में इसे दिखाया था. 17 दिसंबर 2014 में इसे चैनल यूट्यूब पर अपलोड किया था.
कई अखबारों ने भी उनके इस विवादित बयान को छापा था जिसमें अंतरराष्ट्रीय अखबार भी थे.

कौन हैं राजेश्वर सिंह?
राजेश्वर सिंह, उस समय आरएसएस प्रचारक औऱ धर्म जागरण समिति के मुखिया थे. उन्हे संघ के विवादित ‘घर वापसी’ कार्यक्रम की देखरेख की ज़िम्मेदारी दी गई थी.
निष्कर्ष
राजेश्वर सिंह ने ये बयान 5 साल पहले दिया था. इसका हाल के दिनों से कोई संबंध नहीं है.
दावा- बीजेपी नेता राजेश्वर सिंह ने कहा कि 31 दिसंबर 2021 तक मुसलमानों और ईसाइयों का भारत से सफाया हो जाएगा
दावा करने वाले- पत्रकार CJ Werleman औऱ सोशल मडिया यूजर
सच- ये दावा गुमराह करने वाला है. पांच साल पुराने बयान को आज पोस्ट किया जा रहा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1