सोशल मीडिया पर 2 मिनट 20 सेकेंड का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक उम्रदराज मां के अलावा उसकी बेटी और एक तीसरा शख्स भी शामिल हैं। वीडियो की शुरुआत में लड़की दरवाजे पर किसी शख्स को आता देखकर अपनी मां को आवाज़ लगाती है फिर उस लड़की की मां भी वहां आ जाती है। शख्स, लड़की की मां से उसे घर बुलाने के प्रयोजन के बारे में पूछता है तो लड़की की मां कहती है हमनें तुम्हारी खूब वीडियो देखीं हैं इसलिए मदद के लिए तुमसे सम्पर्क किया। महिला उस शख्स से आगे कहती है कि दरअसल उसे अपने लिए ऐसा दामाद चाहिए जो मेरा भी पति बन सके। आगे वीडियो वह अपनी बेटी को सोने की एक चमचमाती माला लेकर आने के लिए इशारा करती है और कहती है कि इस माला को उसे ही दूंगी जो मेरी मेरी और मेरी बेटी की इच्छा को पूरा कर सके और मुझे संतान दे सके।
वायरल वीडियो को एक यूजर ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा – “ऐसी #मां आपने कभी नहीं देखी होगी जो खुद भी उसी लड़के से शादी करना चाह रही जो उसका दामाद हो”
इसके अलावा वायरल वीडियो को फेसबुक पर यहां , यहां , यहां और यहां देखा जा सकता है।
सच क्या है ?
हमनें वायरल वीडियो को ध्यान से सुना, वीडियो की शुरुआत में शख्स अपना परिचय देते हुए कह रहा है कि रोबिन बात कर रहा हूं मैं। इसके बाद हमें वायरल वीडियो के अन्तिम हिस्से में ‘Robin K Prank’ नाम का यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज का लोगो लगा नजर आया।
इसके बाद हमने इस फेसबुक पेज से सम्बंधित कुछ कीवर्ड सर्च किए। हमें उसी फेसबुक पेज पर उसी वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन देखने को मिला। यह वीडियो करीब 6 मिनट 18 सेकेंड का है। वीडियो में 55 सेकेंड से वह सभी दृश्य मौजूद हैं जो वायरल वीडियो में हैं। वीडियो में 3:20 टाइमस्टैम्प पर अंग्रेज़ी भाषा में लिखा एक डिस्क्लेमर भी देखा जा सकता है। डिस्क्लेमर में लिखा है कि यह वीडियो केवल मनोरंजन करने के उद्देश्य से बनाया गया है यदि इस वीडियो को लेकर किसी तरह की कार्रवाई की जाती है तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। इसमें यह भी कहा गया कि इस वीडियो का मकसद किसी भी व्यक्ति या समुदाय की भावनाएं आहत करना नहीं है।
हमने Robin K Prank नामक इस फेसबुक पेज पर उपलब्ध अन्य वीडियो भी देखें इनके सभी वीडियो में हमने डिस्क्लेमर लगा हुआ पाया।
इसके बाद हमने इनके फेसबुक अकाउंट को स्कैन किया। जिसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि यह फेसबुक पेज मनोरंजन करने वाली वीडियो के लिए बनाया गया है।
यूट्यूब पर ‘Robin K Prank’ कीवर्ड से सर्च करने पर हमें वहां भी प्रैंक वीडियो मिला। इससे पुष्टि होती है कि इस तरह की स्क्रिप्टिड वीडियो मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं इसका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं होता।
निष्कर्ष
इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को स्क्रिप्टिड पाया है। वायरल वीडियो का फुल वर्जन Robin K Prank नाम के फेसबुक अकाउंट पर उपलब्ध है जिसके डिस्क्लेमर में स्पष्ट लिखा है कि, “वीडियो का मकसद किसी भी व्यक्ति या समुदाय की भावनाएं आहत करना नहीं है यह केवल मनोरंजन के लिए बनाया गया है।”
दावा – एक मां अपनी शादी अपने होने वाले दामाद से करना चाहती है
दावा करने वाला – सोशल मीडिया यूजर्स
सच – दावा गलत है