Home नेताओं के झूठ अमित मालवीय का अरिजीत सिंह का ‘रंग दे मोहे गेरुआ’ गाकर ममता को सियासी संदेश देने का दावा गलत -FACT CHECK

अमित मालवीय का अरिजीत सिंह का ‘रंग दे मोहे गेरुआ’ गाकर ममता को सियासी संदेश देने का दावा गलत -FACT CHECK

0
अमित मालवीय का अरिजीत सिंह का ‘रंग दे मोहे गेरुआ’ गाकर ममता को सियासी संदेश देने का दावा गलत -FACT CHECK

15 दिसंबर को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का एक एडिटेड वीडियो बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया.वीडियो में सिंगर अरिजीत सिंह शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले का एक गाना गाते नजर आते हैं. गाने के बोल हैं ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’. अमित मालवीय इस आधे-अधूरे वीडियो को पोस्ट करके दावा करते हैं ‘’कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में ममता बनर्जी अरजीत सिंह से अपना पसंदीदा गाना गाने के लिए कहती हैं तो ‘वो रंग दे तू मोहे गेरुआ’ चुनते हैं. ये अहसासों की शाम थी. मिस्टर बच्चन से लेकर अरजीत सिंह तक. जिन्होने ममता बनर्जी को उनके घर में याद दिलाया कि बंगाल का भविष्य भगवा है’’

कोलकाता इंटरनेशनल फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल सीवी आनंद बोस अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सौरव गांगुली, अरिजीत सिंह, जया बच्चन समेत बॉलीवुड के कई कलाकार मौजूद थे. इस मौके पर शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान के गाने में दीपिका पादुकोण की ड्रेस पर हो रहे विवाद के बीच भाषण दिया. शाहरुख  ने कहा दुनिया कुछ भी करे लेकिन हम पॉजिटिव लोग हैं. अमिताभ बच्चन भी पहली बार सिविल लिबर्टी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर सवाल करते नजर आए. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने भी यही अधूरा वीडियो पोस्ट करके यही दावा किया

सच क्या है ?

हमे कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के य़ूट्यूब चैनल पर उद्घाटन समारोह का पूरा वीडियो मिला. करीब तीन घंटे का ये वीडियो है. करीब 2:16:25-2:18:2 टाइम स्टैंप के बीच अरिजीत सिंह स्टेज पर नजर आते हैं . इस दौरान वीडियो में ममता बनर्जी अरिजीत सिंह को इशारे से दर्शकों की मांग के साथ स्टेज पर कुछ गाने के लिए कहती हैं. तभी कोई दर्शक बंगाली गाना ”बोझेना शे बोझेना” गाने की फर्माइश करता है. अरिजीत कहते हैं शाहरुख खान मेरे सामने हैं. मैं कुछ और कैसे गा सकता हूं. फिर अरिजीत पहले बंगाली गाना गाते हैं फिर शाहरुख की फिल्म दिलवाले का गाना ”रंग दे तू मोहे गेरुआ गाते हैं”.

निष्कर्ष

अमित मालवीय के पोस्ट किए गए वीडियो में रंग दे तू मोहे गेरुआ से पहले ममता बनर्जी और दर्शकों की मांग पर अरिजीत के गाए बंगाली गाने को एडिट कर दिया गया है. अमित मालीवीय का ये दावा गलत है कि कि ममता बनर्जी के आग्रह पर अरिजीत सिंह ने ”रंग दे तू मोहे गेरुआ” गाकर सियासी संदेश दिया कि बंगाल का भविष्य भगवा है.

दावा- कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में ममता बनर्जी के आग्रह पर अरिजीत सिंह ने ”रंग दे मोहे गेरुआ” गाना गाकर संदेश दिया कि बंगाल का भविष्य भगवा है

दावा करने वाले-अमित मालवीय

सच-दावा गुमराह करने वाला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here