Home फैक्ट चेक राज ठाकरे ने कंगना का महाराष्ट्र में भव्य स्वागत करने का एलान नहीं किया, दावा झूठा है

राज ठाकरे ने कंगना का महाराष्ट्र में भव्य स्वागत करने का एलान नहीं किया, दावा झूठा है

0
राज ठाकरे ने कंगना का महाराष्ट्र में भव्य स्वागत करने का एलान नहीं किया, दावा झूठा है

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनावत और शिवसेना नेता संजय राउत, महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही जुबानी जंग जारी है. सोमवार को केंद्र सरकार ने कंगना की मांग पर उन्हे मुंबई जाने के लिए वाई कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया. इस बीच कंगना के समर्थन और विरोध को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान जारी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के कुछ फर्जी अकाउंट के जरिए कंगना के समर्थन में ट्वीट किए गए. लोग इन ट्वीट्स को सही मानते हुए खूब शेयर कर रहे हैं. ऐसे ही एक अकाउंट से ट्वीट किया गया ‘’संजय राउत सुना है कि तुम “कंगना रनौत” से बोला है कि मुंबई मत आना, मुम्बई तुम्हारे बाप का हैं?’’

https://twitter.com/IRajThackeray29/status/1301756022218829824

इस ट्वीट को अब तक 5500 से भी ज्यादा बार रिटिवीट किया जा चुका है. इसी तरह एक और ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया ‘’आगामी 9 तारिख को हिन्दू शेरनी #कंगना_रनौत का महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भव्य स्वागत किया जायेगा। #संजय_राऊत हिम्मत हैं तो रोक के दिखाना।‘’

https://twitter.com/IRajThackeray29/status/1301914891582750721

 लेकिन इसके अलावा भी कई अकाउंट बनाए गए हैं. इसी तरह कुछ फेक अकाउंट के यूजर नेम है @raajthakerey, @tigarthakrey

फैक्ट चेक

सबसे पहले हमने राज ठाकरे का वेरीफाइड अकाउंट पता किया. उनका वेरिफाइड अकाउंट है ‘@RajThackeray’ . ये अकाउंट मई 2017 से एक्टिव है. उनकी टाइमलाइन को देखने पर पता चलता है कि उन्होने इस तरह का कोई ट्वीट नहीं किया है.

दूसरी बात है कि राज ठाकरे के नाम पर अलग-अलग यूजर नेम से जो ट्वीट किए जा रहे हैं वो सभी अकाउंट हाल ही में बनाए गए हैं. पिछले 4 महीनों के भीतर ये अकाउंट बनाए गए हैं. हमने राज ठाकरे के नाम से बने एक फेक अकाउंट के दावे को लिया है. इसी अकाउंट के दोनों ट्वीट हमने ऊपर दिखाए है. जब हम इसके कमेंट सेक्शन में गए तो हमे पता चला कि इस एकाउंट का यूजर नाम लगातार बदला जा रहा है.सबसे पहले @RealThackeray यूजर नेम का इस्तेमाल किया जा रहा था फिर @ThackerayOffic  और फिर इसे बदलकर @IRajThackeray29 कर दिया गया और अब इसे बदलकर  @proudhindu29 कर दिया गया है. हम नीचे आपको दिखाते हैं.

@RealThackeray यूजर नेम

इसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं

@ThackerayOffic यूजर नेम

इसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.

@IRajThackeray29 यूजर नेम

इसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.

आप देख सकते हैं कि जो रिप्लाई हो रहे हैं वो अलग-अलग यूजर नेम पर हो रहे हैं. जबकि ट्वीट किया गया है @proudhindu29 यूजर नेम से. इसका मतलब है कि ये ट्वीट पहले उन्ही यूजर नेम से किया गया था. औऱ उस समय जब रिप्लाइ लोगों ने किया तो उसी यूजर नेम पर गया. जब-जब यूजर नेम बदला गया लोगों के रिप्लाई उस यूजर नेम पर गए. इस समय इस अकाउंट का यूजर नेम @proudhindu29 है. तो अब इस यूजर नेम से जो टिवीट होगा उसका रिप्ला इसी यूजर नेम पर जाएगा. उदाहरण के लिए इस यूजरनेम से किए ट्वीट और रिपलाई का स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं.

निष्कर्ष

ये बिल्कुल साफ है कि राज ठाकरे ने कंगना के समर्थन में अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया है. जो भी दावे किए जा रहे हैं वो उनके फेक अकाउंट से किए जा रहे हैं.

दावा- राज ठाकरे ने कहा महाराष्ट्र में कंगना का भव्य स्वागत किया जाएगा

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर

सच- दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here