Home फैक्ट चेक सड़क पर बनी मध्यप्रदेश की मस्जिद को मुंबई की बताकर उद्धव पर निशाना-FACT CHECK

सड़क पर बनी मध्यप्रदेश की मस्जिद को मुंबई की बताकर उद्धव पर निशाना-FACT CHECK

0
सड़क पर बनी मध्यप्रदेश की मस्जिद को मुंबई की बताकर उद्धव पर निशाना-FACT CHECK

कंगना रनावत औऱ महाराष्ट्र सरकार के बीच हो रही तकरार बढती जा रही है. मुंबई में कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की तोड़फोड़ के बाद मसला बॉम्बे हाईकोर्ट में है. फिलहाल कोर्ट ने कंगना के दफ्तर पर तोड़फोड की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. लेकिन कंगना का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ हमले तेज होते जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसी संदर्भ में एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर टॉप एंगल से ली गई है. जिसमें एक मस्जिद दिखाई दे रही है औऱ आसपास काफी चहल पहल है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जा रहा है सड़क पर बनी अवैध.मस्जिद हटाने का दम नहीं और कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चलवा दिया. ट्विटर पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने दावा किया ‘’मुंबई में 200 से ज्यादा अवैध मस्जिद और हजारों मजारें सड़क के बीचोबीच बनी हुई हैं. पर @officeofut को सिर्फ कंगना का  ऑफिस ही अवैध निर्माण लगा…लानत है’’

https://twitter.com/real_hindu01/status/1304055405706797056

कुछ औऱ ट्वीट आप यहां देख सकते हैं. फेसबुक पर भी लोग इसे खूब पोस्ट कर रहे हैं.

https://www.facebook.com/vinit.gaur.90/posts/3407291292681063

ये भी पढ़िए

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में कंगना के भव्य स्वागत की बात नहीं कहा

फैक्ट चेक

तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च कराने पर कई परिणाम मिलते हैं जिसमें ये तस्वीर दिखाई देती है. दैनिक भास्कर अखबार के मध्यप्रदेश एडिशन के अखबार की वेबसाइट पर हम ये तस्वीर दिखाई दी. तस्वीर के साथ एक रिपोर्ट भी थी. रिपोर्ट की डेटलाइन से पता चला कि ये सागर जिले की तस्वीर है. तस्वीर पर दिए कैप्शन के अनुसार कटरा बाजार में कोरोना के दौरान लॉकडाउन के बाद पहली बार बाजार खुले थे उस समय की ये तस्वीर है. ये पूरी रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट देख सकते हैं.

गूगल मैप में संबधित कीवर्डस की सहायता से हमे वायरल तस्वीर में दिख रही मस्जिद की एक तस्वीर मिली.ये तस्वीर दूसरे एंगल से ली गई है जबकि वायरल तस्वीर टॉप एंगल से ली गई है. लेकिन फिर भी कुछ समानताएं नजर आती है. दोनों तस्वीरों की तुलना नीचे देख सकते हैं.

निष्कर्ष

अखबार की रिपोर्ट और गूगल मैप से मिलान करने पर ये साफ हो जाता है कि वायरल तस्वीर मुंबई की नहीं है. ये मध्यप्रदेश के सागर जिले के कटरा बाजार की तस्वीर है

दावा- मस्जिद की तस्वीर दिखाकर कहा जा रहा है मुंबई में सड़क पर बनी मस्जिद नहीं गिराई कंगना का दफ्तर गिरा दिया

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर

सच- तस्वीर मुंबई की नहीं है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here