Home फैक्ट चेक धर्म Fact Check: 3 साल पुराना मां काली की खंडित प्रतिमाओं का वीडियो नवरात्रि से पहले हो रहा है वायरल

Fact Check: 3 साल पुराना मां काली की खंडित प्रतिमाओं का वीडियो नवरात्रि से पहले हो रहा है वायरल

0
Fact Check: 3 साल पुराना मां काली की खंडित प्रतिमाओं का वीडियो नवरात्रि से पहले हो रहा है वायरल
मां काली की खंडित प्रतिमाओं का वायरल वीडियो (स्क्रीन शॉट)

नवरात्र और दुर्गा पूजा से ठीक पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है..जिसमें खंडित दुर्गा प्रतिमाओं को दिखाया जा रहा है. इस वीडियो के साथ संदेश है पश्चिम बंगाल में नवरात्रि के लिए बनाई जा रही माता की मूर्तियों खंडित किया गया.

https://www.facebook.com/100015727591853/videos/558261321374783/

इस वीडियो का आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं. वीडियो में कई टूटी हुई प्रति कई फेसबुक पेजों पर ये वायरल है. वीडियो को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं दिखाई देती हैं. कुछ लोग भी खड़े हैं जो गुस्से में बोल रहे हैं कि ‘’उन्होने हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है’’

फेसबुक पर वायरल खंडित दुर्गा प्रतिमाओं का वीडियो (स्क्रीन शॉट)
फेसबुक पर वायरल खंडित दुर्गा प्रतिमाओं का वीडियो (स्क्रीन शॉट)

ट्विटर पर इसे दूसरे संदेश के साथ शेयर किया जा रहा है.

इसका आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़े

क्या फेसबुक आपके अपलोड किए कटेंट को बिना आपकी मर्जी के इस्तेमाल कर सकता है ?

फैक्ट चेक

वीडियो को कई फ्रेम्स में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च कराने पर ये वीडियो यूट्यूब पर दिखाई देता है. इसे आप नीचे देख सकते हैं.

इसके कैप्शन में लिखा है ”25 दुर्गा प्रतिमाओं को हुगली में बदमाशों ने तोड़ दिया”. वीडियो 10 नवंबर 2015 को अपलोड किया गया है. इस बात से ये तो तय हो गया कि वीडियो हाल का नहीं बल्कि 3 साल से भी ज्यादा पुराना है.

हमने वीडियो की सही लोकेशन और इससे संबंधित जानकारी पाने की काफी कोशिश लेकिन हम इस बात का अभी पता नहीं लगा पाएं हैं. हम इस वीडियो के बारे में और जानकारी एकत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं . जैसे ही हम जानकारी जुटा लेंगे आपको अपडेट करेंगे

निष्कर्ष

ये वीडियो गुमराह करने वाला है. हमारी अब तक की जांच में इसे तीन साल पुराना पाया गया है. वीडियो कहां का है? इसका क्या संदर्भ है? ये पता लगाने की कोशिश हम कर रहे हैं.

दावा-  पश्चिम बंगाल में नवरात्रि के लिए बनाई जा रही माता की मूर्तियों खंडित किया गया.

 दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र

सच- दावा गुमराह करने वाला है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here