Home फैक्ट चेक क्या शिवराज सिंह चौहान कभी बांए हाथ में प्लास्टर बंधवाते हैं तो कभी दांए ?

क्या शिवराज सिंह चौहान कभी बांए हाथ में प्लास्टर बंधवाते हैं तो कभी दांए ?

0
क्या शिवराज सिंह चौहान कभी बांए हाथ में प्लास्टर बंधवाते हैं तो कभी दांए ?
शिवराज सिंह चौहान की सोशल मीडिया पर वायरल इमेज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक तस्वीर में उनके दांए हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ दिखाई देता है तो दूसरे में बांए हाथ में. लोग इन दोनों तस्वीरों को खूब शेयर कर रहे हैं. फेसबुक पेज ‘priyanka Gandhi-future of india’ ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा ”क्या चमत्कार है , सुबह बांये हाथ में प्लास्टर , शाम को दांये हाथ में प्लास्टर, भगवान शिवराज सिंह चौहान जी के दोनों हाथ जल्दी ठीक करे”

https://www.facebook.com/priyankagandhiindian/posts/1617077118444458

अन्य यूज़र भी इसी तरह के कमेंट लिखकर ये फोटो शेयर कर रहे हैं.

फेसबुक पर शिवराज सिंह चौहान की वायरल तस्वीर का स्क्रीन शॉट
फेसबुक पर शिवराज सिंह चौहान की वायरल तस्वीर का स्क्रीन शॉट

ट्विटर पर भी ये तस्वीर वायरल है. संदेश लगभग यही है.

https://twitter.com/AlladinINC/status/1179610500960645120

कुछ लोगो ने इसे पोस्ट करते हुए पूछा है कि ये माजरा क्या है ?

ये भी पढ़ें

संघ प्रचारक राजेश्वर सिंह का मुसलमान और ईसाईयों के खिलाफ दिया गया पुराना बयान फिर वायरल

फैक्ट चेक

शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले हाथ की सर्जरी करवाई थी. उनके दाहिने हाथ में नीले रंग का प्लास्टर चढ़ा था. उसकी तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं. कई कार्यक्रमों में उन्होने दाहिने हाथ में प्लास्टर के साथ शिरकत किया है.

इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि शिवराज के दाहिने हाथ में प्लास्टर है.

शिवराज के बांए हाथ में प्लास्टर का रहस्य

बांए हाथ में प्लास्टर की तस्वीर मिरर इमेज है. मिरर इमेज मोबाइल के फ्रंट कैमरे से खींची जा सकती है. कुछ मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरों में यह ऑप्शन बाइ-डिफॉल्ट होता है जबकि कुछ में इस ऑप्शन को ऑन करना पड़ता है. यानि जब आप सेल्फी लेते हैं तो आपकी मिरर इमेज कैमरे में कैद होती है. मिरर इमेज का मतलब अगर आप बांई तरफ खड़े हैं तो इमेज में आप दांई तरफ दिखाई देंगे. शिवराज सिंह चौहान की वायरल फोटो में भी यही कमाल हुआ. नीचे दी गई तस्वीर में आप देखंगे कि पीली शर्ट पहने एक व्यक्ति उनके साथ सेल्फी ले रहा है.

शिवराज सिंह चौहान के साथ सेल्फी लेते हुए तस्वीर
ये सेल्फी है जिसमें पीले शर्ट वाल व्यक्ति मोबाइल कैमरे से फोटो खींच रहा है

इस इमेज को दूसरी तस्वीर के साथ कोलाज बनाकर शेयर किया जा रहा है. जिससे लग रहा है कि एक तस्वीर में बांये हाथ में प्लास्टर है तो दूसरी में दांये हाथ में. आइए अब आपको शिवराज की कुछ दूसरी तस्वीरों को मिरर इमेज बनाकर दिखाते हैं.

वास्तविक और मिरर इमेज

पहली तस्वीर

शिवराज सिंह चौहान की ऑरिजनल इमेज और मिरर इमेज
शिवराज सिंह चौहान की ऑरिजनल इमेज और मिरर इमेज

दूसरी तस्वीर

शिवराज सिंह चौहन की ऑरिजनल औऱ मिरर इमेज की तुलना
शिवराज सिंह चौहन की ऑरिजनल औऱ मिरर इमेज की तुलना

केवल सेल्फी लेने के दौरान ही नहीं मिरर इमेज ऑनलाइन भी बनाई जा सकती है. ऊपर दो तस्वीरें जो हमने आपको समझाने के लिए दिखाई हैं वो एक ऑनलाइन एप का इस्तेमाल करके बनाई हैं. फोटो एडिटिंग के बहुत सारे ऐसे टूल हैं जिससे आप इस तरह की इमेज बना सकते हैं.

निष्कर्ष

हमारी जांच में शिवराज सिंह के दांए हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ है बाएं हाथ में नहीं. बांए हाथ में प्लास्टर वाली इमेज मिरर इमेज है

दावा- शिवराज सिंह कभी दांए हाथ में प्लास्टर बंधवाते हैं कभी बांए हाथ में बंधवाने का नाटक करते हैं

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र

सच- ये दावा गलत है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here