Home फैक्ट चेक बिहार के हाजीपुर में मॉब लिंचिंग के पीड़ित को रेप का आरोपी बताकर किया गया वायरल

बिहार के हाजीपुर में मॉब लिंचिंग के पीड़ित को रेप का आरोपी बताकर किया गया वायरल

0
बिहार के हाजीपुर में मॉब लिंचिंग के पीड़ित को रेप का आरोपी बताकर किया गया वायरल
बिहार के गाजीपुर में युवक की भीड़ ने की पिटाई

सोशल मीडिया पर बिहार के हाजीपुर की एक घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. ये सिलसिला शुरू हुआ एक्टर एजाज खान के एक ट्वीट से. इस ट्वीट में एजाज खान ने एक घायल आदमी की तस्वीर पोस्ट करते हुए दावा किया कि बिहार के महुआ में भीड़ ने एक मुस्लिम शिक्षक को बुरी तरह पीटा. इस शिक्षक का नाम उन्होने अबु कामिल बताया. एजाज खान ने अपने ट्वीट में ये संदेश लिखा ” बिहार: महुआ में आतंकी भीड़ ने एक और मुस्लिम शिक्षक अबु कामिल को बुरी तरह पीटा, पीटने के बाद मरा हुआ समझकर कामिल को फेंक दिया था, मगर कामिल ज़िंदा हैं! इस खूनी आतंकी भीड़ के आतंक को रोकने के लिऐ न सरकार के पास नियत है, ना कोई कानून है, ना अदालत है, ना संविधान है, ना कोई सज़ा है!”

https://twitter.com/AjazkhanActor/status/1177302154177998848

इस ट्वीट को अब तक 2 हज़ार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. एजाज के ट्वीट पर ट्विटर यूज़र प्रशांत पटेल उमराव ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि अबु कामिल को एक लड़की के साथ बलात्कार करने पर उसी के समाज के लोगों ने पीटा था. उमराव के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं.

https://twitter.com/ippatel/status/1177486854012014593

इस ट्वीट को अब तक 6.8 हज़ार लोग रिट्वीट कर चुके हैं.

कुछ औऱ लोगों ने भी एजाज खान के ट्वीट पर कुछ ऐसा ही जवाब दिया.

ये भी पढ़ें

द न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में कश्मीर पर विज्ञापन को न्यूज़ रिपोर्ट बताकर किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक

अबु कामिल को क्यों मारा गया ?

इस घटना को दैनिक भास्कर के स्थानीय एडिशन ने कवर किया था. भास्कर के अनुसार अबु कामिल को शादाब भी कहते हैं. ये एक टीचर हैं. पटना में कोचिंग सेंटर चलाते हैं और वैशाली के रहने वाले हैं. पटना से घर लौटते समय हाजीपुर के पास कुछ लोगों ने लिफ्ट देने के बहाने इनको मारापीटा और लूटपाट की. और फिर इन्हे सड़क के किनारे फेंक दिया गया. अबु कामिल के साथ इतना ही नहीं हुआ. कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे उन्होने मदद करने की बजाए कामिल को चोर समझकर बुरी तरह पीटा और मरने की हालत में छोड़कर चले गए.

एक युवक की पिटाई की खबर का स्क्रीन शॉट( दैनिक भास्कर)
एक युवक की पिटाई की खबर का स्क्रीन शॉट( दैनिक भास्कर)

हाजीपुर की पुलिस के अनुसार इस घटना का रेप से कोई संबंध नहीं है. भीड़ ने कामिल को चोर समझकर पीटा,. उससे पहले लूटपाट के इरादे से उनके साथ मारपीट हुई थी. इस घटना को सांप्रदायिक रंग देना गलत है. दूसरे ये घटना महुआ की नहीं हाजीपुर के पास की है.

निष्कर्ष

हमारी जांच में प्रशांत उमराव पाटिल ने इस घटना के बारे में झूठ फैलाया और रेप का एंगल देकर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की है. वहीं एजाज खान का भी ट्वीट सांप्रदायिक नरैटिव पर ही था.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here