मिल्क पार्लर में तोड़फोड़ करती हुई एक महिला का वीडियो वायरल है जिसे लव जेहाद से जोड़कर लोग पोस्ट कर रहे हैं. वीडियो में महिला काफी गुस्से में दिखाई दे रही है. औऱ दुकान में रखा सामान उठाकर फेंक रही है. लोग दावा कर रहे हैं ‘’ #लव_जिहाद झूठ बोलकर एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की से की शादी लेकिन वो पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चो का बाप निकला.’’ ञॉरिजनल वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
फेसबुक पर इस दावे के साथ लोग इस खूब शेयर कर रहे हैं.
ट्विटर पर एक यूजर लिखते हैं ‘’झूठ बोलकर दो बच्चों के बाप मुस्लिम युवक ने हिन्दू लड़की से आर्य समाज मंदिर में शादी की! सच्चाई सामने आईं तो हंगामा खड़ा होना ही था हिन्दू लड़की अब अपने तकदीर को कोस रही हैं! देखिए हाई वोल्टेज ड्रामा!’’ ऑरिजनल पोस्ट यहां देख सकते हैं.
ट्विटर पर और पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
फैक्ट चेक
कुछ की-वर्डस की सहायता से गूगल सर्च करने पर कई मीडिया रिपोर्टस मिलती हैं जिससे ये पता चलता है कि ये घटना इंदौर की है. भापोल समाचार ने अपनी वेबसाइट पर तस्वीर के साथ घटना की रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट के अनुसार ये घटना इस साल 14 अक्टूबर की इंदौर के भोलाराम उस्ताद रोड पर स्थित मिल्क पार्लर की है. ये मिल्क पार्ल्रर महिला का पति चलाता है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम नेहा पाटिल है. तीन साल पहले महिला की शादी आनंद पाटिल नामके व्यक्ति से हुई थी.थोड़े दिन पहले महिला को पता चला कि उसके पति की पहले भी शादी हो चुकी है औऱ उसके दो बच्चे भी हैं. इसी बात से नाराज होकर उसने हंगामा किया था. ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.
दैनिक भास्कर अखबार ने भी ये रिपोर्ट प्रकाशित की हैं. ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.. भास्कर के अनुसार साल 2017 में आर्यसमाज मंदिर में आनंद पाटिल ने इस महिला से शादी की थी.
भाष्कर ने इस घटना का वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसे आप यहां देख सकते हैं. ये वही वीडियो है जो वायरल है.
निष्कर्ष
ये वीडियो सही है. लेकिन इसमें किसी तरह का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. महिला औऱ उसका पति हिन्दू हैं.
दावा-झूठ बोलकर दो बच्चों के बाप मुस्लिम युवक ने आर्यसमाज मंदिर में हिन्दू लड़की से शादी की
दावा करने वाले-सोशल मीडियो यूजर
सच-दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1