आजतक न्यूज चैनल ने बिहार चुनाव पर अपने डिस्कशन प्रोग्राम में गलत दावा किया कि बिहार में कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर उस्मानी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाई थी. चैनल ने उस्मानी को जिन्ना समर्थक भी बताया. मशकूर उस्मानी अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी यानि AMU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हैं. कांग्रेस ने उन्हे बिहार के जाले विधानसभा सीट से टिकट दिया है. कार्यक्रम के एंकर रोहित सरदाना कई जगह ये दावा करते हैं . नीचे आप ये कार्यक्रम देख सकते हैं. सबसे पहले एक मिनट 23 सेकेंड पर चैनल दावा करता है “मशकूर उस्मानी ने AMU अध्यक्ष रहते जिन्ना की तस्वीर लगायी थी.”
ये भी पढ़िए
क्या फोर्ब्स की लिस्ट में राहुल गांधी को दुनिया का सातवां सबसे ज्यादा शिक्षित नेता बताया गया है ?
फैक्ट चेक
AMU में जिन्ना की तस्वीर को लेकर साल 2018 में विवाद हुआ था. बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने AMU के वाइस चांसलर तारिक मंसूर को पत्र लिखकर पूछा था कि जिन्ना की तस्वीर युनिवर्सिटी में क्यों लगाई गई है ? युनिवर्सिटी के प्रवक्ता शफी किदवई नें इस पर जवाब देते हुए कहा था कि जिन लोगों आजीवन सदस्यता दी गई है उनकी तस्वीर छात्रसंघ के भवन में लगाने की परंपरा रही है. ये तस्वीर बंटवारे से पहले साल 1938 में लगाई गई थी. छात्रसंघ स्वतंत्र संगठन है. AMU प्रशासन इसमें हस्तक्षेप नहीं करता है.
उसी दौरान एनडीटीवी को दिए एक इटंरव्यु में वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने भी कहा कि ये तस्वीर आज से नहीं 1938 से लगी है. ये ऐतिहासिक साक्ष्यों को संभल कर रखने की परंपरा के तहत है. इस पर विवाद होना गलत है. बीबीसी की रिपोर्ट में उस समय के छात्रसंघ अध्यक्ष औऱ अब कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर उस्मानी के हवाले से कहा गया था ”स्टूडेंट यूनियन स्वतंत्र संस्थान है. इस बॉडी के कामों में कोई दख़ल नहीं दे सकता. हम जिन्ना की विचारधारा का विरोध करते हैं लेकिन उनकी तस्वीर होना बस एक ऐतिहासिक तथ्य है. तस्वीर का होना ये साबित नहीं करता है कि छात्र जिन्ना से प्रेरणा लेते हैं.” मशकूर ने आजतक के दावे को गलत बताते हुए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर शिकायत भी की है.
निष्कर्ष
आजतक का ये दावा गलत है कि कांग्रेस उम्मीदवार औऱ AMU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मशकूर उस्मानी ने साल 2018 में युनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगवाई. जिन्ना की तस्वीर साल 1938 से छात्रसंघ भवन में लगी है.
दावा-कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर उस्मानी ने AMU में साल 2018 में जिन्ना की तस्वीर लगाई
दावा करने वाले-आजतक न्यूज चैनल
सच-दावा गलत है