Home Uncategorized मनमोहन सिंह को जो बाइडेन के शपथ ग्रहण में चीफ गेस्ट के रूप में बुलाने का दावा झूठा है-FACT CHECK

मनमोहन सिंह को जो बाइडेन के शपथ ग्रहण में चीफ गेस्ट के रूप में बुलाने का दावा झूठा है-FACT CHECK

0
मनमोहन सिंह को जो बाइडेन के शपथ ग्रहण में चीफ गेस्ट के रूप में  बुलाने का दावा झूठा है-FACT CHECK

सोशल मीडिया पर एक गलत दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड लिंक यहां देख सकते हैं.

कउ लोग मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आमंत्रण मिलने का दावा कर रहे हैं.

कुछ और पोस्जोट आप यहां,यहां देख सकते हैं. बाइडेन ने राष्ट्रपति चुने जाने के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के जरूरी 270 वोटों का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन अभी भी चुनावी प्रक्रिया खत्म हीं हुई है. आधिकारिक रूप से उनके नाम की घोषणा अभी होनी है. मनमोहन सिंह को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाए जाने का दावा फेसबुक पर भी वायरल है. आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं

फैक्ट चेक

अमरिका के राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह पारंपरिक रूप से 20 जनवरी को होता है. इससे पहले 14 दिसंबर तक निर्वाचित राष्ट्रपति के नाम की आधिकारिक घोषणा होती है. हालांकि इस बार स्थितियां अलग है प्रेसिडेंट ट्रंप चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं और कोर्ट में उसे चैलेंज करने की बात कर रहे हैं. जिसकी वजह से प्रक्रिया में देरी की आशंका जताई जा रही है. हमने अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में मनमोहन सिंह को बुलाए जाने के बारे में गूगल सर्च किया तो हमे कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली. मनमोहन सिंह के ऑफिस में संपर्क करने पर बताया गया कि कि इस तरह का कोई इनविटेशन उन्हे नहीं मिला है.

अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में आमतौर पर किसी दूसरे देश के प्रमुख या पूर्व राष्ट्र प्रमुखों को चीफ गेस्ट के रूप मे आमंत्रित नहीं किया जाता है. अमेरिका का निर्वाचित राष्ट्रपति खुद ही इस समारोह का मुख्य अतिथि होता है. मेहमानों मे देश में ही मौजूद दूसरे देशों के राजनयिकों को आमंत्रण भेजा जाता है.

इसके अलावा निर्वाचित राष्ट्रपति की टीम की तरफ से इस समारोह में मेहमानों को बुलाने और तैयारी करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाता है जो ये पूरा काम देखती है. न्यूयार्क टाइम्स अखबार की रिपोर्ट में इस पूरी प्रक्रिया को आप यहां पढ़ सकते हैं.

निष्कर्ष

सोशल वीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में बुलाने का दावा गलत है. अभी तक ना तो समारोह आयोजित कराने के लिए कमेटी बनी है और ना ही इनविटेशन कार्ड बांटे गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here