Home फैक्ट चेक बिहार चुनाव में बीएसएफ बस एक्सीडेंट में एक भी जवान शहीद नहीं हुआ. वायरल खबर झूठी है-FACT CHECK

बिहार चुनाव में बीएसएफ बस एक्सीडेंट में एक भी जवान शहीद नहीं हुआ. वायरल खबर झूठी है-FACT CHECK

0
बिहार चुनाव में बीएसएफ बस एक्सीडेंट में एक भी जवान शहीद नहीं हुआ. वायरल खबर झूठी है-FACT CHECK

एक पलटी हुई बस. और उसे घेरे हुए बहुत सारे बीएसएफ के जवान. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव में ड्यूटी के लिए जा रहे बीएसएफ जवानों से भरी बस पलटी गई जिसमें 9 जवानों की मौत हो गई. कुछ लोगों ने घटना की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. एक यूजर लिखते हैं ‘’बिहार के दरभंगा जिले में चुनाव संपन्न कराने जा रही थी BSF जवान से भरी बस पलट गई जिसके कारण बीएसएफ के नो #जवान_शहीद हो गये यह घटना सड़क खराब होने के कारण हुई मैं उन सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं भगवान इनकी आत्मा को शांति दे’’

Preview(opens in a new tab)

https://twitter.com/its_Dubey_/status/1324301017458987008

यही दावा तमाम यूजरों ने ट्विटर पर किया है. और पोस्ट आप यहां देख सकते हैं. फेसबुक पर भी लोग तस्वीरों को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं. ऑरिजनल पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

असम के सिलचर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए गए

फैक्ट चेक

तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने कई अखबारों की रिपोर्ट मिलती है जिनके अनुसार ये घटना सही है लेकिन इसमें कोई जवान शहीद नहीं हुआ. सभी जवान सुरक्षित है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव ड्यूटी के लिए जा रही बीएसएफ जवानों की बस मुजफ्फरनगर के बुधकारा में अचानक पलट गई  जिसमें 10 जवान घायल हुए थे. सभी जवानों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भास्कर को अस्पताल के डॉक्टर प्रेमचंद ने बताया कि सभी जवानों की हालत स्थिर है. ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.

हिन्दुस्तान अखबार ने भी लिखा कि घटना में जवान घायल हुए थे. ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. ये घटना 5 नवंबर की है.

निष्कर्ष

बिहार में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रही बीएसएफ जवानों का बस का एक्सीडेंट हुआ था लेकिन कोई भी जवान शहीद नहीं हुआ. 10 जवान घायल हुए थे. सभी अब ठीक हैं

दावा- बिहार में चुनाव ड्यूटी पर जा रही बीएसएफ के जवानों से भरी पलटी, 9 जवान शहीद

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर

सच- दावा गुमराह करने वाला है. कोई भी जवान शहीद नहीं हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here