Home Uncategorized कोराना रिपोर्ट निगेटिव बताने के टाइम्स नाउ के गलत दावे पर अमिताभ बच्चन बोले-झूठी खबर है

कोराना रिपोर्ट निगेटिव बताने के टाइम्स नाउ के गलत दावे पर अमिताभ बच्चन बोले-झूठी खबर है

0
कोराना रिपोर्ट निगेटिव बताने के टाइम्स नाउ के गलत दावे पर अमिताभ बच्चन बोले-झूठी खबर है

मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ न्यूज चैनलों ने एक गलत खबर चलाई कि उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. ये दावा सूत्रों के हवाले से किया गया .

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कोरोना के लक्षण मिलने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 11 जुलाई को दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एक दिन बाद ऐश्वर्या राय औऱ उनकी बेटी आराध्या की बी रपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ये दोनो होम क्वारंटीन थे. लेकिन 17 जुनाई को दोनों कोनानवटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. सीएनएन न्यूज18 ने भी ये गलत खबर चैनल पर चलाई. ब्रेकिंग न्य़ूज के फॉर्मेट पर स्क्रीन पर लिखा ‘अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव लेकिन डिस्चार्ज नहीं होंगे.’

खबर चलने के थोड़ी देर बाद ही अमिताभ ने ट्वीट करके इस पर नाराजगी जताई और कहा ये खबर गलत है. गैरजिम्मेदार और ना सुधरने वाला झूठ है  

अमिताभ के ट्वीट करने के बाद  टाइम्स नाउ ने गलत खबर चलाने के लिए माफी मांगी.

सीएनएन न्यूज 18 ने भी इस खबर को यूट्यूब से हटा दिया.

अमिताभ बच्चन और उनके परिवार की हालत ठीक है. लेकिन अभी तक किसी की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here