कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ को बीजेपी के वाहन पर हमला करते हुए और मारपीट करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि “यह वीडियो कर्नाटक में मतदाता के मूड को बताता है”। 
आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा लगभग एक महीने पहले ही की जा चुकी है, जिसका मतदान 10 मई, 2023 को और मतगणना 13 मई को होगी। 
भारत राष्ट्र समिति(पूर्व में TRS) के सदस्य वाई. सतीश रेड्डी ने वायरल वीडियो को ट्वीट कर उसके कैप्शन में लिखा – “The below video explains the mood of #Karnataka voter. The amount of agony, angst & pain is real and evident on the ground 👇 #KarnatakaElection2023” ( हिन्दी अनुवाद: नीचे दिया गया वीडियो #कर्नाटक के मतदाता के मिजाज को बताता है।  पीड़ा, चिंता और दर्द की मात्रा वास्तविक और जमीन पर स्पष्ट है 👇 #कर्नाटक चुनाव2023) आर्काइव

इस वीडियो को कन्नड़ भाषा में कैप्शन देते हुए कर्नाटक कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया गया जिसका हिन्दी अनुवाद है – “खाली कुर्सियों का सम्मेलन कर रही भाजपा को जनता का आक्रोश लगातार झेलना पड़ रहा है। बीजेपी प्रत्याशी ही नहीं, बल्कि बीजेपी के प्रचार वाहन को देखकर लोगों में निराशा और आक्रोश है.  हर पत्थर की कीमत बढ़ने का जवाब

 @BJP4Karnataka जो वाहन, भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, कुप्रबंधन पर गिर गया।” आर्काइव

कुछ अन्य ट्वीट

इसके अलावा वायरल वीडियो को फेसबुक पर यहां , यहां देखा जा सकता है।

ये भी पढ़िए

क्या अतीक अहमद ने 2008 में मनमोहन सिंह सरकार को बचाने में मदद की थी ?

क्या वायरल वीडियो कर्नाटक का है ?

ट्वीट के रिप्लाई में कुछ यूजर्स ने बताया कि “यह वीडियो कर्नाटक का नहीं है बल्कि तेलंगाना का पुराना वीडियो है”। चूंकि तेलंगाना में दो बड़ी पार्टी हैं, बीजेपी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS)[ वर्तमान में टीआरएस का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया है (BRS)]

वायरल वीडियो में यह तो स्पष्ट है ही कि लोग बीजेपी के रोड शो पर हमला कर रहे हैं इसलिए हमने इस सम्भावना के आधार पर कि ‘यह वीडियो TRS और BJP समर्थकों के बीच झड़प का हो सकता है’ गूगल सर्च करने के लिए एक सटीक कीवर्ड “clash video in Telangana between bjp and TRS supporters ” को सर्च किया।

यह कीवर्ड हमें 1 नवंबर 2022 को प्रकाशित Latestly की रिपोर्ट तक ले गया जिसका शीर्षक है – मुनुगोडे विधानसभा उपचुनाव 2022: तेलंगाना के नलगोंडा में टीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प (देखें वीडियो) 

इस रिपोर्ट में समाचार एजेंसी एएनआई का एक ट्वीट लगाया है जिसमें लोगों को भाजपा के प्रचार वाहन पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। ट्वीट के कैप्शन के अनुसार, वायरल वीडियो तेलंगाना के नलगोंडा में मुनुगोडे उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन टीआरएस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का है।

इसके बाद हमें Times Now के यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो मिला जिसमें वायरल वीडियो के फ्रेम 3:34 पर देखे जा सकते हैं। हमें दोनों वीडियो के फ्रेम्स में कुछ समानताएं देखने को मिलीं जिन्हें नीचे फोटो कोलाज में देखा जा सकता है। 

वहीं हमें इस घटनाक्रम के बारे में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता किशन रेड्डी का भी ट्वीट मिला जिन्होंने बीजेपी के रोड शो पर बीआरएस समर्थकों के हमले की निंदा की थी। 

निष्कर्ष

indiacheck ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को झूठा पाया है। वायरल वीडियो नवंबर 2022 में तेलंगाना के नलगोंडा में मुनुगोडे उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन TRS और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का है। 

दावा – कर्नाटक में बीजेपी के रोड शो पर लोग हमला कर रहे हैं यह वीडियो कर्नाटक में मतदाताओं के मूड को बताता है 

दावा किसने किया – भारत राष्ट्र समिति(पूर्व में TRS) के सदस्य वाई. सतीश रेड्डी और कर्नाटक कांग्रेस ने 

सच – दावा झूठा है 

(India Check is now available on Social platforms. To Know the truth against fake news, subscribe to our Telegram and WhatsApp channels. You can also follow us on Twitter and Facebook.)

Join Our Whatsapp Broadcast List
Send us your "name" & language as "English" or "Hindi"

India check available on Telegram
Click here to read our latest fact check stories and other updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here