सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक कार्टून वायरल है. कार्टून स्पाइडरमैन की थीम पर है. कार्टून में दिखाने की कोशिश की गई है कि नरेंद्र मोदी भारत को अकेले विपक्षी पार्टियों और आतंकवादियों से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये कार्टून यूरोप के एक अखबार में छपा है. कार्टून के साथ कैप्शन में लिखा है ”cartoon published in a newspaper in Europe.पर हम नहीं समझेंगे कभी”. कार्टून में स्पाइडरमैन पर ‘Modi’ लिखा है वो एक बस को अकेले रोके हुए है. बस पर लिखा है ‘Congress’, ‘Mamta benerjee’, ‘china/Pakistan’, ‘Rohingya/Bangladeshi’, ‘ISIS/Khalistan’ और सामने एक बच्चा है जिस पर India लिखा है. स्पाइडरमैन के रूप में मोदी पूरी ताकत से बस को रोककर उस बच्चे को टक्कर लगने से बचा रहे हैं.
टिविटर पर आप इसे यहां, यहां औऱ यहां भी देख सकते हैं. वेरिफाइड टिविटर हैंडल से भी इसे ट्वीट किया जा रहा है.
इसी तरह फेसबुक पर भी ये वायरल है.
कुछ और खोजबीन करने पर हम David Vance नाम के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया एक ट्वीट मिला जिसमें मोदी को इसी तरह दिखाया गया है. ट्वीट के कैप्शन में स्पाइडरमैन के लिए कहे जाने वाले कथन “With great power comes great responsibility”, दिया गया है. इसे 20 दिसंबर को ट्वीट किया गया है.
कौन हैं David Vance ?
David Vance ब्रिटेन के रहने वाले हैं. और AltNewsMedia नाम की एक ब्रिटिश वेबसाइट चलाते हैं. वो कट्टर दक्षिणपंथी हैं. पाकिस्तान और मुसलमानों के खिलाफ काफी लिखते रहते हैं. हाल ही में ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के चुनाव जीतने पर उन्होने अबकी बार bjp सरकार वाली पंच लाइन का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान पर तंज करते हुए एक ट्वीट किया था.
वायरल कार्टून को नए नागरिकता कानून के संदर्भ में पेश किया जा रहा है. इसेके जरिए ये बताने की कोसिश की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी इस कानून को लाकर देश को विदेशी ताकतों , आतंकवादी संगठनों और विपक्षी पार्टियों से बचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी के धरने में भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने के पोस्टर का सच
फैक्ट चेक
हमने ‘spiderman holding a bus to save a child’ की-वर्ड का इस्तेमाल करते हुए गूगल सर्च किया तो ऐसी कई तस्वीरें मिलीं जो मीम बनाने वाली वेबसाइटों ने बनाईं थीं. लेकिन उनमें मोदी का कोई जिक्र नहीं है.
ऑरिजनल तस्वीरों को आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. स्पाइडरमैन पर आधारित तरह-तरह के मीम दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं. जिनमें से ये भी एक है. इसके अलावा हमने गूगल के जरिए इस मीम को यूरोपियन अखबारों में भी खोजने की कोशिश की लेकिन ये कहीं दिखाई नहीं दिया. Reditt.com पर ये मीम पब्लिश किया गया है लेकिन उसमें मोदी का कोई ज़िक्र नहीं है. David Vance ने भी अपनी वेबसाइट AltNewsMedia में इसे पब्लिश नहीं किया है. वायरल मीम मे ममता बनर्जी की स्पेलिंग भी गलत लिखी हुई है. ‘Mamata Banerjee’ की जगह ‘Mamta benerjee’ लिखा है. ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो फ्री मीम बनाने के अलग-अलग विषयों पर टेंपलेट देती हैं. उनका इस्तेमाल करके मनमाफिक मीम बनाए जा सकते हैं. स्पाइडरमैन के भी टेंपलेट हैं जिनमें कुछ भी बदलाव किया जा सकता है.
निष्कर्ष
हमारी जांच में ये स्पाइडरमैन का मीम है प्रधानमंत्री मोदी के संदर्भ में इसे यूरोप के किसी न्यूजपेपर में पब्लिश नहीं किया गया है. मीम बनाने वाली वेबसाइटों ने सिर्फ स्पाइडरमैन का मीम बनाया है.
दावा- भारत को विपक्षी पार्टियों, आतंकवादी संगठनों, पाकिस्तान औऱ चीन से बचाने की कोशिश करते स्पाइडरमैन के रूप में पीएम मोदी का कार्टून यूरोपीय देश के अखबार में छपा है
दावा करने वाले- David Vance और सोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1