Home फैक्ट चेक अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव बताने के मनोज तिवारी के दावे को गृहमंत्रालय ने गलत बताया

अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव बताने के मनोज तिवारी के दावे को गृहमंत्रालय ने गलत बताया

0
अमित शाह  की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव बताने के मनोज तिवारी के दावे को गृहमंत्रालय ने गलत बताया

गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट के बारे में आज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के एक ट्वीट से पूरे दिन काफी हंगामा रहा. मनोज तिवारी ने दावा किया कि अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्होने लिखा कि ”देश के यशस्वी गृहमंत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है.”

आपको बता दें कि कि 2 अगस्त को अमित शाह ने खुद ट्वीट करके ये जानकारी दी थी कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटव आया है. उसके बाद वो गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ता हो गए थे.

तिवारी के ट्वीट करने के बाद सभी मीडिया संस्थानों ने उनके हवाले से ये खबर प्रकाशित की.ट्विटर पर भी #welcomeamitshahji दिनभर ट्रेंड करता रहा. तमाम लोगों ने गृहमंत्री को ठीक होने पर बधाइयां दी. लेकिन तिवारी के ट्वीट के थोड़ी देर बाद गृहमंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि अमित शाह का अभी कोई नया कोरोना टेस्ट नहीं किया गया है.

मनोज तिवारी ने भी इसके बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. मीडियो रिपोर्टस में भी गृहमंत्रालय के इस बयान को कोट करते हुए कहा गया कि अमित शाह का अभी टेस्ट नहीं किया गया है.

हिन्दुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में मेदांता अस्पताल के सूत्रों को कोट करते हुए लिखा कि अगले दो दिन में टेस्ट किया जाएगा.

गृहमंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि जब टेस्ट किया जाएगा सार्वजनिक रूप से सबको जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़िए

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने पीएम मोदी के विमान के इंटीरियर की गलत तस्वीर पोस्ट की

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here