Home फैक्ट चेक पीएम मोदी के मुकेश अंबानी के पोते को देखने जाने का दावा करती वायरल तस्वीर झूठी है-FACT CHECK

पीएम मोदी के मुकेश अंबानी के पोते को देखने जाने का दावा करती वायरल तस्वीर झूठी है-FACT CHECK

0
पीएम मोदी के मुकेश अंबानी के पोते को देखने जाने का दावा करती वायरल तस्वीर झूठी है-FACT CHECK

किसान आंदोलन के संदर्भ में पीएम मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. झूठा दावा किया जा रहा है कि पीएम के पास मुकेश अंबानी के पोते को देखने जाने का टाइम है लेकिन किसानों की कोई चिंता नहीं है. हाल ही में मुकेश अंबानी दादा बने है. एक ट्रविटर यूजर लिखते हैं ‘’बंदा मालिक के पोते को देखने हॉस्पिटल पहुंच गया लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है। जो 17 दिन से ऐसी ठंड और बरसात में खुले आसमान के नीचे बैठे हैं।‘’

ट्विटर पर कुछ और पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

इसी दावे के साथ फेसबुक पर भी ये वायरल है. एक ऑरिजनल पोस्ट आप यहां देख सकते हैं. नीचे इसका स्क्रीन शॉट है.

कुछ और स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

हाथ में तलवार लेकर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का वीडियो किसान आंदोलन का नहीं है

सच क्या है ?

तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमे ये तस्वीर ‘indiainfoline’  नाम की वेबसाइट पर मिलती है. तस्वीर के साथ रिपोर्ट भी है जिसमें बताया गया है कि पीएम मोदी ने मुंबई में अक्टूबर 2014 में एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल का उद्घाटन किया था. इस मौके पर मुकेश अंबानी और नीतीअंबानी भी मौजूद थे. ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.

इंडिया टुडे ने भी ये रिपोर्ट इसी तस्वीर के साथ प्रकाशित की थी. रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.

10 दिसंबर को मीडिया  में आकाश और श्लोका अंबानी के बेटे का जन्म होने की खबर आई थी

निष्कर्ष

पीएम मोदी की मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ की तस्वीर 6 साल पुरानी है. हमारी जांच में वायरल तस्वीर के बारे में जो दावा किया जा रहा है वो गलत निकला है

दावा- पीएम मोदी अंबानी के पोते को देखने जा सकते हैं लेकिन किसानों की कोई फिक्र नहीं है

दावा करने वाले -सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा झूठा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here