Home फैक्ट चेक 3 साल पुरानी है दीपिका पादुकोण की भगवा सैंडिल पहने तस्वीर ,’बेशर्म रंग’ विवाद से जोड़ना गलत-FACT CHECK

3 साल पुरानी है दीपिका पादुकोण की भगवा सैंडिल पहने तस्वीर ,’बेशर्म रंग’ विवाद से जोड़ना गलत-FACT CHECK

0
3 साल पुरानी है दीपिका पादुकोण की भगवा सैंडिल पहने तस्वीर ,’बेशर्म रंग’ विवाद से जोड़ना गलत-FACT CHECK

शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण की मूवी ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है। पठान का टीजर और इसके दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जहां दर्शक पठान मूवी के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर ‘बेशर्म रंग’ में भगवा रंग के अपमान का आरोप लगने के बाद उनकी एक तस्वीर फिर से विवादास्पद बन रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण को ब्लू कलर की धारियों वाली ड्रेस में देखा जा सकता है। तस्वीर में दीपिका को देखकर लग रहा है कि वह फोटोशूट करा रही हैं इस दौरान उन्होंने नारंगी रंग (Orange Colour) के सैंडल पहने हुए हैं जिसको लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि दीपिका ने अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए भगवा रंग के सैंडल पहने हैं।

इसके अलावा फेसबुक पर वायरल दावे को यहांयहांयहां और यहां भी देखा जा सकता है। 

सच क्या है ?

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने उसे गूगल लेंस पर डाला। इस दौरान हमें कई वेबसाइट्स पर यह तस्वीर देखने को मिली। 28 अगस्त 2020 को प्रकाशित vogue.in की एक फोटो कलेक्शन स्टोरी में दीपिका पादुकोण को ब्लू कलर की धारियों वाली ड्रेस में देखा जा सकता है, उन्होंने नारंगी रंग के सैंडल भी पहनें हुए हैं। 

25 मई 2019 को Grazia की एक रिपोर्ट मिली जिसका शीर्षक है -“Cannes Film Festival 2019 में आपके पसंदीदा बॉलीवुड सेलेब्स ने क्या पहना”

रिपोर्ट में बताया गया कि वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल का 72वां संस्करण समाप्त होने वाला है, 12 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में आपकी सभी पसंदीदा बॉलीवुड हस्तियों ने क्या पहना? रिपोर्ट में प्रियंका चोपड़ा, हुमा कुरैशी, ऐश्वर्या बच्चन, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत आदि को विभिन्न तरह की ड्रेस में देखा गया। दीपिका की वायरल तस्वीर भी यहां देखने को मिली।

दीपिका की वायरल यह तस्वीर 3 जुलाई 2019 को प्रकाशित हिन्दुस्तान टाइम्स और इकनॉमिक टाइम्स 17 मई 2019 की रिपोर्ट में भी देखने को मिली। 

इसके अलावा इंडिया टुडे  और इंडियन एक्सप्रेस ने कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 पर एक स्टोरी करते हुए दीपिका पादुकोण की ड्रेस के बारे में जानकारी दी। हिन्दुस्तान टाइम्स  पर 2019 से उपलब्ध एक वीडियो में भी दीपिका को इस ड्रेस में देखा जा सकता है।

निष्कर्ष

इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को झूठा पाया है। दीपिका पादुकोण की यह तस्वीर कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 की है। इस तस्वीर का ‘पठान’ मूवी से कोई संबंध नहीं है।

दावा – दीपिका ने भगवा रंग के सैंडल पहनकर अपने आलोचकों को दिया जवाब 

दावा किसने किया – सोशल मीडिया यूजर्स

सच – दावा ग़लत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here