अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर मुंबई और बिहार पुलिस के बीच खींचतान के बीच कई दिनों से एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के होने का गलत दावा किया जा रहा है.तस्वीर कार के भीतर की है. कार की ड्राइविंग सीट पर आदित्य ठाकरे तो साफ दिखाई देते हैं. उनकी बगल वाली सीट पर बैठी लड़की की शक्ल बहुत साफ नहीं नजर आ रही है. कंगना रनावत टी नाम के ट्विटर हैंडल से ये फोटो पोस्ट करके कैप्शन में लिखा गया ”बॉलीवुड से गहरे रिस्ते हैं साहब के….इसीलिेए CBI जांच नहीं होने दे रहे हैं”
अब तक हजारों लोग इस ट्रिवीट को रिटवीट कर चुके हैं . रिया चक्रवर्ती सुशांत की करीबी दोस्त थीं. सुशांत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर में सुसाइड कर लिया था. सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने रिया के खिलाफ पटना में FIR करवाई थी. उन्होने रिया पर सुशांत को ब्लैकमेल करने और उसके पैसे हड़पने का आरोप लगाया है. इसके बाद से ही बिहार पुलिस ने सुशांत केस की जांच शुरू की है. बिहार पुलिस का आरोप है कि मुंबई पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है. सोशल मीडियो पर इस घटना को लेकर जबरदस्त हंगामा है. आदित्य ठाकरे की वायरल तस्वीर को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. एक और ट्विटर यूजर ने भी तस्वीर पोस्ट करके यही दावा किया कि ‘’जब उद्धव ठाकरे का बेटा आदित्य ठाकरे सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गाड़ी में घुमा रहा है तब कहां से सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की CBI जांच होगी’’
इस ट्वीट को 4 हजार से ज्यादा बरा रिट्वीट किया जा चुका है. राजेश नैन नामके ट्विटर यूजर, जिनकों कैबिनेट मंत्री पीयुष गोयल का दफ्तर फॉलो करता है, वो भी यही दावा करते हैं.
कुछ और टिविटर यूजर की पोस्ट आप यहां, यहां और यहा देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
हैदराबाद के रंगनाथ मंदिर के सजावट का वीडीयो अयोध्या में राममंदिर के जश्न का बताया जा रहा है
इंडिया चेक एक बात यहां साफ कर देना चाहता है कि वो सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर का फैक्ट चेक कर रहा है. फैक्ट चेक से इस बात का कोई तालुल्क नहीं है कि आदित्य ठाकरे और रिया चक्रवर्ती के बीच जान पहचान है कि नहीं है. हम सिर्फ यहां इस तथ्य को चेक कर रहे हैं कि वायरल फोटो में आदित्य ठाकरे के साथ कौन है ?
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर कई परिणाम मिलते हैं .कई अखबारों की रिपोर्ट में ये फोटो दिखाई दी. रिपोर्ट के अनुसार आदित्य ठाकरे के साथ रिया चक्रवर्ती नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की ये रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं. इसके अलावा मिड डे की वेबसाइट पर भी ये तस्वीर रिपो्र्ट के साथ है. दरअसल ये तस्वीर पिछले साल की है जब आदित्य ठाकरे और दिशा पटानी बांद्रा में लंच पर गए थे.
निष्कर्ष
आदित्य ठाकरे की वायरल तस्वीर में उनके साथ रिया चक्रवर्ती नहीं बल्कि दिशा पटानी है. तस्वीर पिछले साल की है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1