दिल्ली चुनाव में मतदान से एक दिन पहले पोस्ट किया गया एक वीडियो वायरल है. वीडियो में लोग नारे लगा रहे हैं ‘हिन्दुस्तान में रहना है तो अल्लाह-ओ-अकबर कहना होगा.’ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली का है. इसे 7 फरवरी को गीतिका स्वामी नामके ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया.

अगले ही दिन यानि 8 फऱवरी को जिस दिन दिल्ली में मतदान हो रहा था कनाडा के नागरिक और लेखक तारेक फतेह ने भी यही वीडियो पोस्ट किया.

फेसबुक पर भी ये वीडियो वायरल है.

Muslim goons chant a provocative slogan against Hindus to boast Islamic supremacy. “Hindustan me rehna Hoga, Allah-O-Akbar kehna Hoga"(If u wish to live in India, then you'll hv to chant Allah-O-Akbar)

Geplaatst door Proud Indian op Zaterdag 8 februari 2020

ये भी पढ़िए

पीएम मोदी ने व्यंग करने वाली वेबसाइट ‘FAKING NEWS’ के लेख से उमर अबदुल्ला के गलत बयान को QUOTE किया

फैक्ट चेक

सिंपल गूगल सर्च में संबधित की-वर्डस के जरिए सर्च करने पर हमे दिसंबर 2017 का एक ट्वीट मिला जिसमें यही वीडियो पोस्ट किया गया था.

इस ट्वीट से ये तो साफ हो गया कि वीडियो का संबंध दिल्ली चुनाव से नहीं है. साथ ही ये भी जाहिर होता है कि ये राजस्थान का है क्योंकि उस समय राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया को इसमें ज़िक्र किया गया है. गूगल के ज़रिए ही कुछ और खोज करने पर हमे यूट्यूब पर इंडिया टीवी की 12 दिसंबर 2017 को एक वीडियो क्लिप मिली जिसमें इसी वीडियो को दिखाया गया था. न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो राजस्थान के उदयपुर का है. वीडियो में एक मुस्लिम युवक की हत्या के आरोपी शम्भूलाल रैगर के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. मुस्लिम सुदाय के लोगों ने ये ये प्रोटेस्ट किया था जिसमें वही नारा लगाया गया था जो वायरल है. इस दौरान शिवसेना र प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी नारेबाज़ी की गई थी. इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं.

इसके अलावा SCROLL ने भी इस पर रिपोर्ट की थी. रिपोर्ट के अनुसार 6 दिसंबर 2017 को राजस्थान के राजसमंद में शम्भूलाल रैगर नामके व्यक्ति ने एक मुस्लिम मज़दूर की हत्या कर दी थी. इसी के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने ये रैली आयोजित की थी.

निष्कर्ष

तारेक फतेह ने जिस वीडियो को दिल्ली चुनाव से जोड़कर शेयर किया है वो 2 साल पुराना है. इसका दिल्ली चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.

दावा- दिल्ली चुनाव के दौरान मुसलमानों ने हिन्दुस्तान में रहना है तो ‘अल्लाह-ओ-अकबर कहना है’ का नारा लगाया

दावा करने वाले- तारेक फतेह, गीतिका स्वामी

सच- दावा गलत है

(India Check is now available on Social platforms. To Know the truth against fake news, subscribe to our Telegram and WhatsApp channels. You can also follow us on Twitter and Facebook.)

Join Our Whatsapp Broadcast List
Send us your "name" & language as "English" or "Hindi"

India check available on Telegram
Click here to read our latest fact check stories and other updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here