दिल्ली पुलिस के ASI शंभु दयाल की 8 जनवरी को अस्पताल में मौत हो गई. शंभू दयाल पर एक चेन स्नेचर को पकड़ने के दौरान 4 जनवरी को चाकू से हमला किया गया था जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेनस्ट्रीम मीडिया का एक सेक्शन दावा कर रहा है कि हमला करने वाला मुस्लिम था.सुदर्शन न्यूज़ चैनल ने अपने टीवी कार्यक्रम में बताया कि मायापुरी थाने में तैनात ASI शंभु दयाल पर चाकू से हमला करने वाला शख्स मोहम्मद अनीस है जो मुस्लिम समुदाय से आता है। चैनल ने अपने न्यूज ब्रॉडकास्ट की एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया ”राजधानी दिल्ली के मायापुरी में अब पुलिस भी असुरक्षित…चाकुओं से गोदकर की गई योद्धा की निर्मम हत्या, जिहादियों की भेंट चढ़े ASI शंभू दयाल” आर्काइव
वहीं दैनिक जागरण दिल्ली/एनसीआर अख़बार की एक न्यूज़ क्लिप साझा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट में लिखा -“झपट मार जिहादी अनीस ने किया दिल्ली के एएसआई शंभू दयाल पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल। अब लगता है दिल्ली में पुलिस में सुरक्षित नहीं..!!” आर्काइव
वहीं टाइम्स नाउ नवभारत और न्यूज़ ट्रैक ने भी अपनी रिपोर्ट में हमलावर का नाम मोहम्मद अनीस बताया है।
सच क्या है ?
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने कीवर्ड सर्च की मदद ली इस दौरान हमें आउटलुक की 11 जनवरी 2023 को अपडेट की गई रिपोर्ट मिली जिसमें हमलावर को अनीस राज के रूप में चिन्हित किया गया।
दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में साम्प्रदायिक एंगल को नकारते हुए एक ट्वीट किया। ट्वीट में कहा गया कि, “ASI शंभु दयाल की हत्या करने वाले आरोपी का नाम अनीश राज, पुत्र -प्रह्लाद राज है। यह एक अपराधी है। मोबाइल फोन चोरी के आरोप में पकड़ने के दौरान इसने ASI पर चाकू से हमला किया था। मामला सांप्रदायिक नहीं है। सोशल मीडिया में कुछ हैंडल्स द्वारा गलत व भ्रामक जानकारी दी जा रही है।”
इंडियन एक्सप्रेस ने भी इस घटना पर रिपोर्ट प्रकाशित की . अखबार ने आरोपी का नाम अनीश राज बताया.
निष्कर्ष
इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को झूठा पाया है। ASI शंभू दयाल पर हमला करने वाला अनीस मुस्लिम समुदाय से नहीं है उसका पूरा नाम अनीस राज है, वह प्रह्लाद राज का पुत्र है। मामले में कोई भी साम्प्रदायिक एंगल नहीं है।
दावा – शम्भू दयाल पर हमला करने वाले का नाम मोहम्मद अनीस है और वह मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है
दावा किसने किया – टीवी/प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया यूजर्स ने
सच – दावा ग़लत है