Home फैक्ट चेक वायरल तस्वीर में प्रियंका गांधी ‘नकली’ भाभी से नहीं हाथरस पीड़िता की मां से गले मिल रहीं हैं

वायरल तस्वीर में प्रियंका गांधी ‘नकली’ भाभी से नहीं हाथरस पीड़िता की मां से गले मिल रहीं हैं

0
वायरल तस्वीर में प्रियंका गांधी ‘नकली’ भाभी से नहीं हाथरस पीड़िता की मां से गले मिल रहीं हैं

हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने गई प्रियंका गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो एक महिला को गले से लगाकर ढाढस बंधा रहीं हैं. फोटो के साथ गलत दावा किया जा रहा है है कि ये वही महिला है जो खुद को पीड़ित परिवार का रिश्तेदार बताकर उनके साथ रही फिर गायब हो गई. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दो तस्वीरों को पोस्ट किया. एक तस्वीर पर लिखा गया ”मैं नकली भाभी हूं”. दूसरी पर लिखा ”मैं कौन सी असली गांधी हूं”. दोनों तस्वीरों में प्रियंका एक महिला को गले लगाकर ढाढस बंंधाती दिखाई देती हैं.

खुद को बीजेपी का समर्थक बताने वाले शहजाद पूना वाला उर्फ शहजाद जयहिंद ने लिखा ”भाभी 420 बबली 420 के साथ ?”

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1314893386537525248

एक औऱ ट्विटर यूजर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने तस्वीर के साथ लिखा ”पूछता है भारत प्रियंका गांधी और कांग्रेस का नक्सल आतंकवादी भाभी से क्या संबंध है.”

https://twitter.com/iSengarAjayy/status/1314838612559581184

इसी तरह कुछ औऱ पोस्ट आप यहां, यहां, यहां भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

राजस्थान के पाली में एक ही समुदाया की शादी लव जेहाद बताकर किया गया वायरल

फैक्ट चेक

राहुल औऱ प्रियंका गाधी 3 अक्टूबर को हाथरस गए थे. पीड़ित परिवार से मिलते समय प्रियंका की ये तस्वीर खींची गई थी. सभी मीडिया संगठनों ने ये तस्वीर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. रिपोर्ट में ये बताया गया थी कि प्रियंका ने पीड़िता की मां को गले से लगाया. ये पूरी रिपोर्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं. स्क्रीन शॉट नीचे है.

इस तस्वीर के बार में हमने पीड़िता के परिवार से भी बात की. परिवार वालों ने बताया प्रियंका के साथ तस्वीर में जो महिला हैं वो पीड़िता की मां हैं.

वो महिला कौन है जिसको नक्सली बताया जा रहा है ?

पीड़िता के परिवार के साथ रही महिला का नाम डाक्टर राजकुमारी बंसल है. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्रबोस मेडिकल कॉलेज में वो पोस्टेड हैं. अस्पताल के मैनेजमेंट की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है. डॉक्टर बंसल ने 4 से 6 अक्टूबर तक छुट्टी ली थी. इस दौरान वो हाथरस में थी. नई दुनिया अखबार में छपी ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.

मीडिया को दिए टरव्यु में डॉक्टर बंसल कहती हैं कि वो मानवता के नाते इस परिवार से मिलने हाथरस गईं थीं. डॉक्टर होने के नाते वो पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी देखना चाहती थीं. परिवार वालों की मर्जी से मै दो दिन तक उनके साथ रहीं. उन्होने कहा कि इस दौरान मेरे कुछ वीडियोज मीडिया ने शूट किए जिसे सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाकर वायरल किया जा रहा. मुझे नक्सली बताकर मेरे चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है. डॉक्टर बंसल ने कहा कि वो इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराएंगी. उन्होने कहा कि वो अस्पताल की तरफ से दी गई नोटिस का भी जल्द जवाब देंगी.

निष्कर्ष

वायरल तस्वीर में प्रियंका के साथ पीड़िता की मां हैं. किसी दूसरी महिला को गले लगाने की बात झूठी है.

दावा-प्रियंका गांधी हाथरस में फर्जी भाभी से गले मिलीं

दावा करने वाले-कपिल मिश्रा , शहजाद जयहिंद और अन्य सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा झूठा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here