Home फैक्ट चेक धर्म FACT CHECK: वर्जीनिया में मस्जिद में घुसकर हंगामा करने वाली महिला के हिन्दू होने का दावा झूठा है

FACT CHECK: वर्जीनिया में मस्जिद में घुसकर हंगामा करने वाली महिला के हिन्दू होने का दावा झूठा है

0
FACT CHECK: वर्जीनिया में मस्जिद में घुसकर हंगामा करने वाली महिला के हिन्दू होने का दावा झूठा है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग एक स्थान पर बैठकर इबादत कर रहे हैं इस बीच वीडियो में एक महिला हंगामा करने लगती है जिसे दो पुलिसकर्मी/सुरक्षाकर्मी पकड़कर बाहर की ओर ले जाते हैं। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि, “यह वीडियो अमेरिका के वर्जीनिया का है जहां ईद की नमाज के दौरान एक हिंदू महिला ने मस्जिद में घुसकर जमकर हंगामा किया तथा इस्लामोफोबिक(इस्लाम के खिलाफ) बातें की, जिसे पुलिस ने काफ़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है”

वीडियो को इस दावे के साथ कई ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया।

https://twitter.com/JournoMirror/status/1649693132383203328?t=-QMxuZetwuFxcoqQMk3YmA&s=19
https://twitter.com/MrKhanMAK/status/1649787024809795584?t=al_Bs5a-L46lIcmd8nlXbg&s=19
https://twitter.com/inside_africaa/status/1649731377804324864?t=mm2jZcxEhLFVgMLvSOtRHg&s=19

कुछ ट्वीट्स के आर्काइव लिंक यहां [ 1 ,2 , 3456 ] देखें।

ये भी पढ़िए

क्या बीजेपी के रोड शो में मारपीट का वायरल वीडियो कर्नाटक का है?

मस्जिद में हिन्दू महिला के हंगामे के सच की तहकीकात 

पड़ताल के दौरान हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर All Dulles Area Muslim Society (ADAMS) नाम के  अकाउंट से एक स्पष्टीकरण देखने को मिला। यह स्पष्टीकरण अमेरिका के वर्जीनिया में मुस्लिम समुदाय की एक संस्था (ADAMS) की ओर से जारी किया गया था। स्पष्टीकरण में बताया गया था कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय से है।

ADAMS ने अपनी पोस्ट में बताया है कि प्रिय समुदाय, अस्सलामु अलैकुम, और ईद मुबारक, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हाल ही में शुक्रवार, 21 अप्रैल को मस्जिद के दौरान एडम्स स्टर्लिंग, वर्जीनिया, ईद की प्रार्थना में शामिल एक मुस्लिम समुदाय की महिला मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे से जूझ रही थी। ADAMS नेतृत्व और सामाजिक सेवाओं ने अतिरिक्त संसाधन और सहायता प्रदान करने के लिए परिवार से मुलाकात की है। महिला का परिवार घटना के लिए ईमानदारी से माफी मांगता है। परिवार ने अनुरोध किया है कि जिन्होंने इस वीडियो को पोस्ट किया है कृपया इसे सोशल मीडिया से हटाकर परिवार की गोपनीयता की रक्षा करें जिससे परिवार पर अतिरिक्त दबाव न पड़े।

वायरल वीडियो के फ्रेम और ADAMS की तस्वीरों में समानता देखी जा सकती है। वायरल वीडियो में महिला जिस स्थान पर खड़ी है वह वो स्थान है जहां से मौलाना दीन के बारे में बताता है।

निष्कर्ष 

इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को झूठा पाया है। वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला मुस्लिम समुदाय की है। हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो अमेरिका के वर्जीनिया में मुस्लिम समुदाय की एक संस्था (ADAMS) का है

दावा – अमेरिका के वर्जीनिया में ईद की नमाज के दौरान एक हिंदू महिला ने मस्जिद में घुसकर जमकर हंगामा किया तथा इस्लामोफोबिक (इस्लाम के खिलाफ) बातें की

दावा किसने किया – सोशल मीडिया यूजर्स 

सच – दावा झूठा है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here