Home फैक्ट चेक सहारनपुर में जमातियों के बारे में नॉन वेज खाना मांगने और खुले में शौच करने की खबर झूठी है

सहारनपुर में जमातियों के बारे में नॉन वेज खाना मांगने और खुले में शौच करने की खबर झूठी है

0
सहारनपुर में जमातियों के बारे में नॉन वेज खाना मांगने और खुले में शौच करने की खबर झूठी है

सहारनपुर में क्वारंटीन में रह रहे है तब्लीगी जमातियों के बारे में एक झूठी खबर वायरल है. जिसमें दावा किया गया है कि जमातियों ने अस्पताल में नॉनवेज खाने की मांग करते हुए हंगामा किया. खाना ना मिलने पर इन लोगों ने खुले में ही शौच कर दिया. इस खबर को कई अखबारों की वेबसाइट ने भी प्रमुखता से छापा है. अखबार ने खबर में एसडीएम एसएन शर्मा का भी बयान है. पूरी खबर आप यहां देख सकते हैं. आर्काइव देखने के लिए यहां देखें.

 अमर उजाला ने लिखा ‘’अब सहारनपुर में भी जमातियों का एक नया मामला सामने आया है। यहां क्वारंटीन वार्ड में भर्ती जमातियों ने मांसाहारी भोजन न मिलने पर खाना फेंक दिया और खुले में ही शौच किया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जमातियों को समझाया और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देकर शांत कराया। इससे पहले शुक्रवार को बिजनौर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जमातियों ने बिरयानी और अंडा करी की मांग कर हंगामा कर दिया था. आगे अखबार ने लिखा है ”एसडीएम एसएन शर्मा ने बताया कि जैन इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में दूसरे प्रदेशों से आए जमातियों को रखा गया है। सूचना मिली कि जमातियों को जब खाना दिया गया तो उन्होंने फेंक दिया और मांसाहारी भोजन दिए जाने की मांग की। जब उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई तो उन्होंने खुले में ही शौच कर दिया। इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से की’’ इसी तरह पत्रिका ने भी ये खबर प्रकाशित की है. पत्रिका की हेडलाइन है सहारनपुर-खाना नहीं मिला तो जमातियों ने खाना फेंका !  जिलाधिकारी ने बिठाई जांच” नीचे रिपोर्ट में लिका है कि हंगामा करने के बाद जमातियों ने खुले में शौच कर दिया. ये पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं. आर्काइव यहां देख सकते हैं.

न्यूज वन ने बी इस खबर को दिखाया लेकिन बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर भी ये दावा वायरल है.

ये भी पढ़िए

शाहरुख खान को बदनाम करने के लिए योगी का 4.5 सान पुराने बयान को आज के संदर्भ में किया गया वायरल

फैक्ट चेक

इस खबर के वायरल होने के बाद आज सहारनपुर पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा कि ये खबर झूठी है. सहारनपुर में जमातियों ने इस तरह की कोई हरकत नहीं की है.

हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात की बिल्डिंग में बड़ी संख्या में सदस्यों के होने का पता चला था. कोरोना के चलते लॉकडाउन लागू करने का बाद इस तरह का जमावड़ा गैरकानूनी था. पुलिस ने इन लोगों को वहां से निकालकर अलग-अलग अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए रखा हुआ है.जांच में करीब 1000 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान बहुत सारे सदस्य यहां से देश के कई राज्यों में पहुंच गए थे. उनकी तलाश करके सभी को क्वारंटीन में रखा गया है. कई अस्पतालों से जमातियों की मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी की खबरें मीडिया में आई हैं. सहारनपुर में भी कुछ जमातियों को क्वारंटीन में रखा गया है.

निष्कर्ष

मीडिया और सोशल मीडिया में सहारनपुर में जमातियों के बारे में फैलाई गई खबर गलत है. लोग ऐसी खबरों के बहकावे में ना आएं.

दावा- सहारनपुर में जमातियों ने नॉनवेज खाने की मांग की. ना मिलने पर हंगामा और खुले में शौच किया

दावा करने वाले- कुछ मीडिया संस्थान और सोशल मीडिया

सच- दावा झूठा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here