सुशांत सिंह राजपूत केस की मुंबई में जांच करने गए बिहार के IPS अधिकारी विनय तिवारी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है. पोस्ट में गलत दावा किया जा रहा है कि उन्हे गृहमंत्रालय ने डेप्युटेशन पर CBI भेज दिया है. अब वो भी CBI की उस टीम का हिस्सा रहेंगे जो सुशांत केस की जांच करेगी. स्नेहा सिंघवी नामकी ट्विटर यूजर लिखती हैं  ‘’मुंबई पुलिस द्धारा क्वारंटीन किए गए विनय तिवारी को CBI में भेज दिया गया है. अब आएगा मजा’’

सुशांत सिंह केस की जांच के लिए बिहार पुलिस ने IPS अधिकरी विनय तिवारी को मुंबई भेजा था. विनय तिवारी को मुंबई पहुंचने पर बीएमसी ने कोरोना के तहत नियमों का हवाला देते हुए क्वारंटीन कर दिया था. इस घटना को लेकर काफी विवाद हुआ था. इस बीच सुशांत के पिता की मांग पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की CBI जांच की सिफारिश की थी जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया था. बिहार पुलिस के मुंबई पुलिस को विनय तिवारी को छोड़ने के लिए पत्र लिखने के बाद बीएमसी ने उन्हे छोड़ा था. अब वो पटना वापस पहुंच चुके हैं. ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ये दावा वायरल है कि विनय तिवारी को CBI मे ट्रांसफर कर दिया गया है. और वो सुशांत केस की जांच टीम में रहेंगे.ट्विटर पर ये दावा वायरल है. कुछ पोस्ट आप यहां, यहां औऱ यहां देख सकते हैं. फेसबुक पर भी लोग इसी दावे का साथ पोस्ट शेयर कर रहे हैं. ‘’अमित शाह का नया धमाका बिहार#IPSको मुम्बई में क्वारन्टीन किया था, उन्हें#CBIमें इस पोस्ट पर भेजने से उद्धाव सरकार की उड़ी नींदे,अब आएगा असली मज़ा..’’

अमित शाह का नया धमाका बिहार #IPS को मुम्बई में क्वारन्टीन किया था, उन्हें #CBI में इस पोस्ट पर भेजने से उद्धाव सरकार की उड़ी नींदे,अब आएगा असली मज़ा…

Geplaatst door Congress MukT Bharat op Maandag 10 augustus 2020

ये भी पढ़िए

मनोज तिवारी ने ट्वीट करके अमित शाह को कोरोना निगेटिव बताया, गृहमंत्रालय ने कहा अभी कोई टेस्ट नहीं हुआ

फैक्ट चेक

हमने सबसे पहले मीडिया रिपोर्टस में ये तलाश किया कि CBI ने अब तक इस केस में क्या किया है. गूगल सर्च करने पर हमे जानकारी मिली कि एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम बनाई गई है जो इस मामले की जांच करेगी. गुजरात कैडर के IPS अधिकारी मनोज श्रीधर की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. डीआईजी गगनदीप गंभीर और एसपी नुपुर प्रसाद टीम के दो अन्य सदस्य हैं. इसमें कहीं भी विनय तिवारी का नाम नहीं है. इसके अलावा विनय तिवारी ने खुद भी ट्वीट करके इन खबरों को गलत बताया है.

निष्कर्ष

बिहार के IPS अधिकारी विनय तिवारी को सुशांत केस की जांच के लिए डेप्युटेशन पर CBI में नहीं भेजा गया है. CBI ने जांच के लिए जिस टीम का गठन किया है उसमें भी उनका नाम नहीं है. विनय तिवारी ने खुद भी इन दावों का खंडन किया है.

दावा- बिहार के IPS अधिकारी विनय तिवारी को सुशांत केस की जांच के लिए CBI में तबादला कर दिया है.

दावा करने वाले –सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा गलत है.

(India Check is now available on Social platforms. To Know the truth against fake news, subscribe to our Telegram and WhatsApp channels. You can also follow us on Twitter and Facebook.)

Join Our Whatsapp Broadcast List
Send us your "name" & language as "English" or "Hindi"

India check available on Telegram
Click here to read our latest fact check stories and other updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here