Home फैक्ट चेक Fact-Check :शाहरुख की ‘पठान’ की सुरक्षा को लेकर सिनेमाघर में पुलिस बल की तैनाती वाला वायरल पोस्टर फोटोशॉप्ड है ?

Fact-Check :शाहरुख की ‘पठान’ की सुरक्षा को लेकर सिनेमाघर में पुलिस बल की तैनाती वाला वायरल पोस्टर फोटोशॉप्ड है ?

0
Fact-Check :शाहरुख की ‘पठान’ की सुरक्षा को लेकर सिनेमाघर में पुलिस बल की तैनाती वाला वायरल पोस्टर फोटोशॉप्ड है ?

बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्राहम की मूवी पठान 25 जनवरी को रिलीज़ हो गई. कई जगहों पर फिल्म का हिन्दू संगठनों ने विरोध किया. पोस्टर फाड़े. लोगों को फिल्म देखने से रोकने की कोशिश की. वहीं बाकी जगहों पर फिल्म का पहला दिन काफी अच्छा बताया जा रहा है. इस बीच फिल्म रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर में थिएटर पर पठान का पोस्टर है. नीचे दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षाबल तैनात हैं. तस्वीर के कैप्शन में दावा किया जा रहा है ”#पठान फर्स्ट डे फर्स्ट शो ऑर्डर आ गया है बॉयकॉट गैंग बचके रहियो जरा”. मतलब मूवी को रिलीज़ करने वाले सिनेमा घरो की सुरक्षा में पुलिस बल को तैनात किया गया है अब यदि कोई इसका विरोध करने के लिए आता है तो उसको सबक सिखाया जाएगा.

इसके अलावा वायरल दावे को फेसबुक पर यहांयहां और यहां  देख सकते हैं.

सच क्या है? 

वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने उसे गूगल लेंस पर डाला लेकिन हमे कोई भी परिणाम देखने को नही मिला. तस्वीर को यांडेक्स पर सर्च करने पर हमें Laffaz.com की 28 जनवरी 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में पद्मावत मूवी का पोस्टर लगी तस्वीर देखने को मिली.तस्वीर में देखा जा सकता है सिनेमा हॉल के बाहर पुलिस बल तैनात है और इमारत पर पद्मावत का पोस्टर लगा है. कुछ की-वर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च करने पर हमें द हिन्दू में भी यह तस्वीर मिली. रिपोर्ट में बताया गया कि तस्वीर नई दिल्ली के सिनेमा घर की है जब पद्मावत मूवी को लेकर देश में बवाल मचा हुआ था उस समय वहां पुलिस बल को तैनात किया गया था.

वायरल तस्वीर के फ्रेम को  की वेबसाइट पर उपलब्ध फोटो में भी देखा जा सकता है. बैरीकेड पर ‘दिल्ली पुलिस दरियागंज’ लिखा है.

वायरल तस्वीर के फ्रेम को shutterstock की वेबसाइट पर उपलब्ध फोटो में भी देखा जा सकता है. बैरीकेड पर ‘दिल्ली पुलिस दरियागंज’ लिखा है.

इस तस्वीर को एक्टर राहुल देव ने भी 25 जनवरी 2018 को ट्वीट कर तंज कसा था.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर और ओरिजिनल तस्वीर की तुलना

निष्कर्ष 

इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है. ओरिजनल तस्वीर में, दिल्ली पुलिस द्वारा पद्मावत मूवी को रिलीज के दिन सुरक्षा प्रदान की गई थी. इसी तस्वीर को एडिट करके पठान मूवी का पोस्टर चिपकाया गया है.

दावा – पठान मूवी को रिलीज़ करने वाले सिनेमा घरो की सुरक्षा में तैनात पुलिसबल वाला पोस्टर

दावा किसने किया – सोशल मीडिया यूजर्स ने

सच – दावा ग़लत है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here