Home फैक्ट चेक FACT CHECK: बोलिविया में लैंडस्लाइड का वीडियो सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी के नाम से वायरल

FACT CHECK: बोलिविया में लैंडस्लाइड का वीडियो सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी के नाम से वायरल

0
FACT CHECK: बोलिविया में लैंडस्लाइड का वीडियो सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी के नाम से वायरल
उत्तराखंड के बारे में वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

बाढ़ और बारिश से आधा हिन्दुस्तान परेशान है. कहीं लैंडस्लाइड हो रहा है तो कहीं नदियां आपने आगोश में सबकुछ बहा ले जा रहीं हैं. इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पहाड़ से सबकुछ नीचे गिरता जा रहा है. लोग भाग रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये वीडियो उत्राखंड के उत्तरकाशी इलाके अरोकोट गांव का है.

https://www.facebook.com/mahendra.gariya.3/videos/1325853780924302/

फेसबुक पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

फेसबुक पर वायरल उत्तरकाशी के बारे में  वीडियो का स्क्रीन शॉट
फेसबुक पर वायरल उत्तरकाशी के बारे में वीडियो का स्क्रीन शॉट

ये भी पढ़ें

क्या गृहमंत्रालय ने दिवाली पर चीन में बने पटाखे और बिजली की झालरों को खतरनाक बताते हुए ना खरीदने की अपील की है ?

उत्राखंड में बाढ़ और बारिश से काफी तबाही हुई है. काफी लोगों को पलायन करना पड़ा है. 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों का सबकुछ तबाह हो गया है. लेकिन जहां तक इस वीडियो की बात है आगे देखते हैं कि ये उत्तराखंड का है है या कहीं और का है.

फैक्ट चेक

इस वीडियो को इऩ-विड टूल की मदद से कई फ्रेम्स में तोड़ने और फिर रिवर्स इमेज सर्च करने पर कई वीडियो इस तरह के दिखाई देते हैं. कई वेबसाइट और अखबारों ने भी इसे यूट्यूब पर अपलोड किया है. दरअसल ये वीडियो दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया का है. बोलिविया में इस साल के फरवरी के महीने में इस तरह की दो घटनाएं हुई. जिनमें से एक वीडियों की तस्वीरें बिल्कुल वैसी ही हैं जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये घटना उत्तराखंड की है. Seattletimesdotcom नाम की वेबसाइट ने इसे 5 फरवरी को यूटयूब पर इस साल अपलोड किया था. न्यूज एजेंसी एसोसिएटड प्रेस ने इस वीडियो को जारी किया था.

इसके अलावा the guardian अखबार ने भी ये वीडियो और इससे संबधित खबर अपने अखबार में प्रकाशित की थी sky tv ने भी ये वीडियो अपनी वेब साइट पर डाला है. रिपोर्ट के मुताबिक बोलिविया की राजधानी सुकरा में ये घटना भारी बारिश की वजह से हुई थी. इस घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है

निष्कर्ष

हमारी जांच में ये वीडियो उत्तरकाशी का नहीं बल्कि बोलिविया की राजधानी सुकरा का है.

दावा- उत्तरकाशी के अराकोट में भारी भुस्खलन का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

दावा करने वाले- ये वीडियो फर्जी है

सच- दावा गलत है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here