त्योहारों से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है. नोटिस में लोगों को चीन के प्रोडक्ट खासकर पटाखों और बिजली के बल्बों से दूर रहने की अपील की गई है. लोगों से कहा गया है कि चीन के बने प्रोडक्ट ना खरीदें. बताया जा रहा है कि नोटिस गृहमंत्रालय ने जारी किया है. नोटिस के नीचे एक व्यक्ति का नाम लिखा है जिसे गृहमंत्रालय का अधिकारी बताया जा रहा है. नोटिस की भाषा अंग्रेजी में है जिसका हिन्दी अनुवाद नीचे देख सकते हैं
”सावधान…इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार हताश और निराश पाकिस्तान भारत से सीधे युद्ध करने में असमर्थ है इसलिए वो चीन की सहायता से भारत को नुकसान पहुंचाना चाहता है.कृपया इसे ध्यान से पढ़ें औऱ अपने परिवार के किसी तरह की स्वास्थ्य या अन्य समस्याओं का इनसे बचाव करें.
- एक विशेष प्रकार के पटाखे जिसके धुएं की वजह से अस्थमा हो सकता है
- ये पटाखे इस तरह बनाए गए हैं जिनसे कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न होती है जो सांस लेने में समस्या पैदा करती है
इसके अलावा पता चला है कि चीन सजावट वाले ऐसे रंगीन इलेक्ट्रिक और झालर बल्ब बना रहा है जिनमें मरकरी की काफी मात्रा है. इससे निकलने वाली रोशनी बहुत खतरनाक है. इस रोशनी के संपर्क में आने पर खासकर बच्चों की आंखों की रोशनी में समस्या हो सकती है.
चीन इस तरह के खतरनाक उत्पादों से त्योहर के मौसम खासकर जन्माष्टमी के बाद से दिवाली औऱ क्रिसमस तक भारतीय बाज़ारों को भर देना चाहता है.
लोगों को सलाह दी जाती है कि ऊपर दी गई जानकारी को गंभीरता से लें औऱ मेड इ चाइना लिखे प्रोडक्ट बिल्कुल ना खरीदें.
सभी भारतीयों के लिए ये सावधानी बरतनी बेहद आवश्यक है.
नागरिकों से आग्रह है कि इस गंभीर अलर्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को तक पहुंचाएं जिससे लोग और देश की अर्थव्यवस्था पर कोई खतरा ना आए
जयहिंद
बिस्वजीत मुखर्जी, सीनियर इंवेस्टिगेशन ऑफिसर, गृहमंत्रालय, भारत सरकार
India check को ये नोटिस whatsapp पर मिला जिसका स्क्रीन शॉट नीचे देख सकते हैं..
फेसबुक औऱ ट्विटर पर भी ये वायरल है
इस तरह की नोटिस पिछले साल भी त्योहारों से ठीक पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
ये भी पढ़ें
जी नहीं, वीडियो में भजन गा रही ये महिला मोहम्मद रफी की पुत्री नहीं हैं.
फैक्ट चेक
सरकार की तरफ से अगर कोई पब्लिक नोटिस जारी की जाती है तो उसकी प्रेस रिलीज़ मीडिया को जारी की जाती है. इसके अलावा सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय और संबंधित मंत्रालय अपनी वेबसाइट, आधिकारिक ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर भी इसे पोस्ट करते हैं जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जानकारी मिल सके. हमने इन सारी जगहों पर इस नोटिस को तलाश किया लेकिन हमे ये कहीं दिखाई नहीं पड़ी. वायरल नोटिस के नीचे लिखे बिस्वजीत मुखर्जी के बारे में भी हमने गृहमंत्रालय में पता किया तो हमे ऐसे नाम से कोई सीनियर इंवेस्टिगेशन ऑफिसर पद पर काम करते व्यक्ति की जानकारी नहीं मिली. गृहमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस तरह की कोई नोटिस जारी नहीं की गई है.
निष्कर्ष
हमारी जांच के अनुसार ये नोटिस फर्जी है. इस तरह की कोई नोटिस गृह मंत्रालय ने कभी जारी नहीं की है.
दावा- पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर त्योहारों पर भारत में बड़े पैमाने पर खतरनाक चायनीज पटाखे और सजावट के बल्ब उतारने की योजना बना रहा है जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है.
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1