Home फैक्ट चेक FACT CHECK: पीएम मोदी के साथ भगवा कपड़े पहने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद की वायरल तस्वीर फर्जी है

FACT CHECK: पीएम मोदी के साथ भगवा कपड़े पहने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद की वायरल तस्वीर फर्जी है

0
FACT CHECK: पीएम मोदी के साथ भगवा कपड़े पहने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद की वायरल तस्वीर फर्जी है
सोशल मीडिया पर पीेम मोदी औऱ क्राउन प्रिंस की वायरल तस्वीर

सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की एक तस्वीर वायरल है जिसमें क्राउन प्रिंस भगवा कपड़े पहने नज़र आ रहे हैं. इस कपड़े पर लिखा है जय श्री राम. इस तस्वीर के साथ एक संदेश भी है जिसमें लिखा गया है ”इस बन्दे ने खुद कभी जाली टोपी नहीं पहनी मगर एक सच्चे मुसलिम शेख को भगवा(गेरुआ) जरूर पहना दिया, जय श्री राम बोलना पड़ेगा ।।”

https://www.facebook.com/easyera/posts/10214474204120148

इस तस्वीर का आऱ्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं. विवेके सिंह नाम के फेसबुक यूज़र ने इसे 27 अगस्त को पोस्ट किया है. खबर लिखे जाने तक इसे 1300 लोग शेयर कर चुके हैं. विवेक सिहं की फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा है ”मैं भी चौकीदार” औऱ परिचय में सबसे ऊपर ”वंदेमातरम” लिखा है.

फऱ्जी तस्वीर पोस्ट करने वाले विवेक सिंह  के फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट
विवेक सिंह के फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट

विवेक सिंह का फेसबुक प्रोफाइल आप यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

बोलिविया के लैंडस्लाइड का वीडियो उत्तरकाशी का बताकर वायरल

फैक्टचेक

इस तस्वीर को गौर से देखने पर ही पता चल जाता है कि इसे फोटोशॉप किया गया है. फिर भी हमने इसे पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए रिवर्स इमेज के जरिए सर्च करके पता सच का पता लगाया. पीएम मोदी के हाल ही में तीन देशों के दौरे के दौरान की ये फोटो है. ये तस्वीर अबु धाबी में पीएम को ‘order of zayed’ सम्मान मिलने के समय की है. 26 अगस्त को अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिल जायद ने ये सम्मान पीएम मोदी को दिया था.

26 अगस्त को अबु धाबी में  क्राउन प्रिंस ने  पीएम मोदी को  ‘order of zayed’  सम्मान से नवाज़ा
26 अगस्त को अबु धाबी में क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को ‘order of zayed’ सम्मान से नवाज़ा

मोदी को मिले इस सम्मान को मीडिया ने भी खूब कवर किया था. नीचे आप दूरदर्शन न्यूज की वेबसाइट में ये तस्वीर देख सकते हैं.

पीएम मोदी को 26 अगस्त को अबु धाबी में  क्राउन प्रिंस ने  पीएम मोदी को  ‘order of zayed’  सम्मान से नवाज़ा (डीडी न्यूज़ )
डीडी न्यूज़ की वेबसाइट का स्क्रीन शॉट

सोशल मीडिया पर वायरल फोटोशॉप और ऑरिजनल तस्वीर की तुलना आप नीचे देख सकते हैं.

order of zayed’ सम्मान की एक तरफ फेकस फोटो, दूसरी तरफ ऑरिजनल तस्वीर
एख तरफ फेक फोटो , दूसरी तरफ ऑरिजनल

इसके अलावा गल्फ न्यूज़ सहित भारत औऱ UAE के तमाम अखबारों और वेबसाइट ने इस खबर को प्रमुखता से जगह दी थी. क्राउन प्रिंस ने तो मोदी के सम्मान का 2 मिनट 6 सेकेंड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया.

‘order of Zayed’ क्या है ? 

ये सम्मान UAE का सर्वोच्च सम्मान है. इस सम्मान को राष्ट्र प्रमुखों और राष्ट्रपतियों को दिया जाता है। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन,  महारानी एलिजाबेथ, और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग कोये सम्मान मिल चुका है।

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर क्राउन प्रिंस की भगवा कपड़े पहने हुए पीएम मोदी के साथ तस्वीर झूठी है. इसे फोटोशॉप करके बनाया गया है.

दावा- मोदी ने अबु धाबी के क्राउन प्रिंस को भगवा पहना दिया

दावा करने वाले- फेसबुक यूजंर विवेक सिंह

सच- दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here