तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप आने के कारण भारी संख्या में लोग मारे गए और हजारों घायल हुए हैं। इस मुश्किल घड़ी में हर कोई पीड़ितों को सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। भारत ने भी ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्की और सीरिया में खोज और बचाव दल, मुख्य रूप से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तीन टीमों, एक फील्ड अस्पताल, सामग्री, दवाएं और उपकरण भेजे हैं। इस बीच पाकिस्तानी मूल के कनाडाई स्तम्भकार तारेक फ़तह ने ट्विटर पर एक न्यूज़ का स्क्रीनशॉट साझा किया है जिसमें लिखा है, “तुर्की में आए भूकंप की मदद के लिए पाकिस्तान अगले महीने तक तुर्की से कर्ज नहीं मांगेगा।”(हिन्दी अनुवाद)
तारेक फतेह ने स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा – “अगले महीने तक अंकारा से कर्ज नहीं मांगने का वादा करके पाकिस्तान तुर्की की मदद करने के लिए आगे आ रहा है।” आर्काइव
अन्य ट्वीट्स
इसके अलावा फेसबुक पर इसे यहां, यहां देखा जा सकता है। फेसबुक पर वायरल दावों का स्क्रीनशॉट नीचे देख सकते हैं।
वायरल खबर का सच क्या है ?
तारेक फतेह के द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए स्क्रीनशॉट में हमने स्रोत के तौर पर Fauxy लिखा देखा। हम इस खबर का सच जानने के लिए Fauxy की वेबसाइट पर पहुंचे। 7 फरवरी 2023 को प्रकाशित इस लेख को हमने वेबसाइट पर खोजना शुरू किया। हमें वह लेख मिला। लेख के नीचे अस्वीकरण नोटिस देखने को मिला जिसमें कहा गया कि यह सामग्री विशुद्ध रूप से मनोरंजन के उद्देश्य से बनायी गई है इसमें पाठकों को सलाह देते हुए भ्रम ना फैलाने की भी बात कही गई।
हम वेबसाइट को स्क्रोल करते हुए About Us पेज पर जा पहुंचे। यहां उपलब्ध जानकारी के अनुसार, “द फॉक्सी एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट है। द फॉक्सी की सामग्री ऐसे व्यक्तियों के समूह द्वारा बनाई गई है जो हास्य और मनोरंजक सामग्री बनाने के लिए जाने जाते हैं”।
इससे स्पष्ट है कि तुर्की में आए भूकंप की मदद के लिए पाकिस्तान के द्वारा तुर्की से कर्ज नहीं मांगने वाली न्यूज़ एक व्यंग्यात्मक खबर है। यह खबर हास्य और मनोरंजक सामग्री के लिहाज से बनायी गई है।
द फॉक्सी हिंदी का ट्विटर अकाउंट स्क्रोल करने पर हमें कई ऐसी खबरें मिलीं जो मनोरंजन के उद्देश्य से बनायी गईं हैं।
पाकिस्तान और तुर्की दोनों देशों के हाल ही की खबर खोजने पर हमें 9 फरवरी को प्रकाशित बिजनेस स्टैंडर्ड में एक खबर मिली जिसमें भूकंप राहत कार्य में व्यस्त देश के रूप में तुर्की ने पाक पीएम की मेजबानी करने से इनकार किया है।
भूकंप से प्रभावित तुर्की की मदद के लिए आह्वान करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लोगों का साथ देने की बात कही।
‘Pakistan not to take loan from turkey to help the earthquake’ कीवर्ड से काफी खोजबीन करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिससे तारेक फतेह के दावे की पुष्टि होती हो। इसके साथ ही पीएम शहबाज शरीफ के द्वारा भूकंप प्रभावित देश की मदद के लिए तुर्की से लोन न लेने की ऐसी कोई घोषणा नहीं मिली।
निष्कर्ष
इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल स्क्रीनशॉट में लिखी खबर को व्यंग्यात्मक पाया है। यह खबर Fauxy न्यूज़ की वेबसाइट पर उपलब्ध है जोकि एक मनोरंजन वेबसाइट है। हमें पड़ताल में अन्य किसी भी विश्वसनीय वेबसाइट पर वायरल दावे से सम्बंधित खबर नहीं मिली।
दावा – अगले महीने तक अंकारा से कर्ज नहीं मांगने का वादा करके पाकिस्तान, तुर्की की मदद करने के लिए आगे आ रहा है
दावा किसने किया – पाकिस्तानी मूल के कनाडाई स्तम्भकार तारेक फतेह ने
सच – दावा भ्रामक है