मोदी की जीत की खुशी में पैसे लुटाने के वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक आदमी सड़क पर पैसा लुटा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये आदमी प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव जीतने की खुशी में ऐसा कर रहा है। इस व्यक्ति को गुजरात का बताया गया है और जगह है कनाडा का मैनहटन। वीडियो के साथ जो संदेश लिखा है वो ये है…

  


मोदी जी की जीत कि खुशी में शेर बाजार ने जो तेजी अाई उसमे माला माल हुवे एक गुजराती मे मिल्टन कैनेडा में डॉलर उड़ाए।

मोदी जी की जीत कि खुशी में शेर बाजार ने जो तेजी अाई उसमे माला माल हुवे एक गुजराती मे मिल्टन कैनेडा में डॉलर उड़ाए.💸💵💴💸💴💵अदभुत दृश्य!😱

Geplaatst door Deepak Kumar Mohanty op Donderdag 23 mei 2019

फेसबुक पर इसे कई पेजों और निजी यूजरों द्धारा शेयर किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव जीतने की खुशी में सड़क पर रुपए लुटाता एख व्यक्ति का स्क्रीन शॉट ( फेसबुक)
बीजेपी की जीत पर कनाडा में रुपए लुटाते एक व्यक्ति का स्क्रीन शॉट (फेसबुक)


ये भी पढ़ें

अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बताने वाले बिलबोर्ड की सच्चाई

लंदन में exit poll देखकर जश्न मनाते भारतीयों के वीडियो की सच्चाई

मोदी की जीत पर रुपए लुटाने का सच

गूगल सर्च के जरिए कुछ की वर्डस की सहायता से जब हमने सर्च किया तो रुपए लुटाने के कई वीडियो हमे दिखाई दिए। इनमें हांगकांग का वो वायरल वीडियो भी था जिसमें अचानक एक बिल्डिंग से वहां की करेंसी बरसने लगती है और नीचे सड़क पर अफरा तफरी मच जाती है।ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

गुगल सर्च में करेंसी लुटाने के परिणाम ( स्क्रीन शॉट)
गुगल सर्च में करेंसी लुटाने के परिणाम ( स्क्रीन शॉट)

इसी सर्च् रिजल्ट में एक और लिंक ‘A man was seen throwing cash around on 47th Street in Manhattan’ के नाम से है।इस लिंक पर जाने पर हमें Kolhaolam नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट मिलता है जिसमें बिल्कुल एक ही जैसा वीडियो यहां दिखाई देता है। जिसका अंग्रेज़ी में कैप्शन दिया गया है  ‘A man was seen throwing cash around on 47th Street in Manhattan. He may be doing it for a video shoot.’


रुपए लुटाने वाला वीडियो किसका है

ये पता करने के लिए कि आखिर ये वीडियो किसका है औऱ मूल रूप से इसे किसने शेयर किया है? हमने kolhaolam नामके इंस्टाग्राम अकाउंट में वीडियो पर आए कमेंटस को बारीकी से देखा। कुछ कमेंटस में मूल वीडियो का श्रेय  @Thegodjoekush. नामके इंस्टाग्राम अकाउंट को दिया गया है। इस अकाउंट पर सड़क पर पैसे लुटाने कई वीडियो हमें दिखाई दिए।

इनमें से वो वीडियो भी शामिल था जिसकी हम तलाश कर रहे थे। 16 मई को इसे न्यूयार्क में शूट किया गया था। joe kush के बारे में हमने पता करने की कोशिश की तो उनके फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वो एक म्यूजिक डायरेक्टर हैं औऱ डिट्रायट में रहते हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमें म्यूज़िक वीडियोज़ अपलोड हैं।


निष्कर्ष

दावा- मोदी जी की जीत कि खुशी में शेर बाजार ने जो तेजी अाई उसमे माला माल हुवे एक गुजराती मे मिल्टन कैनेडा में डॉलर उड़ाए

दावा करने वाले- फेसबुक यूजर्स

सच- दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।

(India Check is now available on Social platforms. To Know the truth against fake news, subscribe to our Telegram and WhatsApp channels. You can also follow us on Twitter and Facebook.)

Join Our Whatsapp Broadcast List
Send us your "name" & language as "English" or "Hindi"

India check available on Telegram
Click here to read our latest fact check stories and other updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here