Home फैक्ट चेक क्या Wikileaks ने स्विस बैंक में भारत के 30 बड़े राजनेताओं के कालेधन की लिस्ट जारी की है ?

क्या Wikileaks ने स्विस बैंक में भारत के 30 बड़े राजनेताओं के कालेधन की लिस्ट जारी की है ?

0
क्या Wikileaks ने स्विस बैंक में भारत के 30 बड़े राजनेताओं के कालेधन की लिस्ट जारी की है ?
सोशल मीडिया पर वायरल भारतीय राजनेताओं के काले धन की WIKILEAKS की कथित लिस्ट

इस महीने जैसे ही ये खबर आई कि स्विस बैंक में भारतीयों के अकाउंट के डिटेल भारत को मिलने शुरू हो गए हैं, सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल होने लगी. दावा किया जा रहा है कि ये लिस्ट wikileaks ने जारी की है. इस लिस्ट में करीब 30 भारतीयों के नाम लिखे हैं. जिसमें प्रमुख रूप से राजनेता शामिल हैं. इन तीस लोगों में असदउद्दीन ओवैसी, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी , चिदंबरम, डीके शिवकुमार, मनमोहनसिंह, प्रणब मुखर्जी औऱ केजे जॉर्ज के नाम प्रमुख हैं. इन सभी के नामों के साथ इनके अकाउंट में जमा राशि भी लिखी है. कहा जा रहा है कि ये इन नेताओं का काला धन है जिसे स्विस बैंक में जमा किया गया है. ये पूरी लिस्ट आप नीचे ट्विटर थ्रेड में देख सकते हैं

इस पूरी थ्रेड का आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

क्या इसरो ने आर्बिटर से ली गई विक्रम लैंडर की थर्मल इमेज जारी की है ?

फैक्ट चेक

इस लिस्ट के बारे में जब गूगल पर हमने अपनी खोज शुरू की तो पता चला 2011 से लगभग हर साल इस तरह की लिस्ट वायरल होती रही है. बस नामों में फेरबदल होता रहा है. साल 2018 में हमें एक लिस्ट मिली जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और तमाम बीजेपी के नेताओं के नाम शामिल थे.

https://www.facebook.com/kvpsap/posts/737675253106590

इसी तरह 2013, 2014, 2015 में अलग-अलग लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई. चूंकि ये नाम wikileaks के हवाले से लिस्ट में शामिल किये गए थे इसलिए हमने wikileaks की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी खोज शुरू की. खोज में पता चला कि wikileaks ने भारतीयों के बारे में इस तरह की कोई लिस्ट कभी जारी नहीं की है. इस आशय का स्पष्टीकरण भी एजेंसी की तरफ से 2011 में दिया गया था. जिसे उसने फेसबुक और ट्विटर के अपने आधिकारिक पेज पर पोस्ट किया था.

https://www.facebook.com/wikileaks/posts/196526773740709

निष्कर्ष

wikileaks के हवाले से स्विस बैंक में काला धन जमा करने वाले भारत के राजनेताओं के नाम की वायरल लिस्ट फर्जी है. 8 साल से लिस्ट में अपनी सहूलियत से नाम बदल-बदल कर इसे वायरल किया जा रहा है.

दावा- wikileaks ने स्विसबैंक में कालाधन जमा करने वाले 30 भारतीय लोगों की लिस्ट जारी की है.

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र

सच- दावा गलत है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here