Home फैक्ट चेक FACT CHECK: जी नहीं, चंद्रयान-2 ने पृथ्वी की कोई तस्वीर नहीं भेजी

FACT CHECK: जी नहीं, चंद्रयान-2 ने पृथ्वी की कोई तस्वीर नहीं भेजी

1
FACT CHECK: जी नहीं, चंद्रयान-2 ने पृथ्वी की कोई तस्वीर नहीं भेजी
इनमें से कोई भी तस्वीर चंद्रयान-2 से नहीं भेजी गई

22 जुलाई को चंद्रयान-2 छोड़े जाने के बाद से बहुत सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन तस्वीरों को आपने भी देखा होगा, कहा जा रहा है कि ये पृथ्वी की पहली तस्वीरें हैं जिन्हे चंदयान-2 ने कैप्चर करके भेजा है.

चंद्रयान-2 से पृथ्वी की तस्वीरें बताने वाले वायरल पोस्ट का स्क्रीन शॉट ( फेसबुक)
फेसबुक पर वायरल तस्वीर का स्क्रीन शॉट

इस तरह तमाम पोस्ट फेसबुक पर शेयर की गई हैं.

पृथ्वी की पहली तस्वीरें बताते हुए वायरल पोस्ट (फेसबुक)
फेसबुक सर्च में मिली तस्वीरों स्क्रीन शॉट

कुछ पोस्ट का आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां औऱ यहां देख सकते हैं. ट्विटर पर भी ये तस्वीरें वायरल हैं.

ट्विटर पर वायरल चंद्रयान -2 की भेजी गई पृथ्वी की तस्वीर
ट्विटर पर वायरल तस्वीर का स्क्रीन शॉट

इसका भी आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं

इसे भी पढ़िए

RTI को ऑनलाइन मोदी सरकार के करने के केंद्रीय मंत्री के दावे का FACT CHECK


चंद्रयान-2 की भेजी गई तस्वीरों का फैक्ट चेक


पहली तस्वीर

ये तस्वीर अलग-अलग कैप्शन के साथ पूरी दुनिया में वायरल होती रही है. ज्यादातर जगह बताया गया है कि Hubble Space Telescope से जिस तरह पृथ्वी दिखाई देती है ये उसकी तस्वीर है. लेकिन ये सही नहीं है. ये एनिमेशन के ज़रिए बनाई गई पृथ्वी की तस्वीर है. इसे Mike Kiev ने बनाया है. साल 2016 में अमेरिका के मशहूर Astronomer  Philip Cary Plait ने इस तस्वीर के बारे में खुलासा किया था कि ये पृथ्वी की तस्वीर नहीं बल्कि एक एनिमेशन है. इससे पहले snopes .com नाम की फैक्ट चेक वेबसाइट ने भी वायरल तस्वीर के बारे में की जा रही बातों को गलत साबित किया था.

https://twitter.com/BadAstronomer/status/707971902925451264

दूसरी तस्वीर

ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी पुरानी है. रिवर्स इमेज सर्च कराने पर आपको ऐसी ही तमाम तस्वीरे अलग-अलग वेबसाइट पर मिल जाएंगी. इसे फोन,कंप्यूटर में वॉलपेपर के रूप में करीब 10 साल से इस्तेमाल किया जा रहा है.

तीसरी तस्वीर

ये भी तस्वीर काफी पुरानी है . 2012 से इटरनेट पर इसे देखा जा रहा है. वॉलपेपर के रुप में इसे लोग इस्तेमाल करते है. ये डिजिटल आर्ट है. जिसे स्वीडन के एक आर्टिस्ट Jesper-Ullbing ने बनाया है.

चौथी तस्वीर

ये तस्वीर एक ज्वालामुखी के शुरुआती स्टेज पर फटने की है. इसका नाम  Sarychev Volcano है.ये Matua Island के उत्तर-पश्चिम सिरे पर स्थित है. और जापान के कुरिल आइलैड का हिस्सा है. 12 जून 2009 को एक एस्ट्रोनॉट ने इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से इसका वीडियो बनाया था.  इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं.

12 जून 2009 को ली गई Sarychev Volcano का वीडियो ( यूट्यूब)

पांचवीं तस्वीर

ये तस्वीर 2014 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसे Alan J Uster ने डिज़ाइन किया है. और रिफरेंस के रुप में लोग इसे इस्तेमाल करते हैं.

छठीं तस्वीर

ये तस्वीर Earth के South Pole और Antartica की कंप्यूटर द्धारा कई सेटेलाइट से जुटाई गई जानकारियों के आधार पर NASA की तरफ से बनाई गई है. ये 21 सितंबर 2005 का South Pole और Antartica का द्रश्य है.

Earth के South Pole और Antartica की NASA की तरफ से जारी तस्वीर (21 सितंबर 2005)

सातवीं तस्वीर

चंद्रयान-2 से पृथ्वी की बताई जा रही वायरल तस्वीर का स्क्रीन शॉट
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का स्क्रीन शॉट

ये तस्वीर भी इंटरनेट पर 2006 से मौजूद है. नीचे देख सकते हैं कि कितनी पुरानी तस्वीर है.

2006 से ये तस्वीर इंटरनेट पर है ( स्क्रीन शॉट)
2010 औऱ 2006 की गूगल सर्च में मिली तस्वीर का स्क्रीन शॉट

आठवीं तस्वीर

SOLAR ECLIPSE FROM THE MOON. ILLUSTRATION BY HANA GARTSTEIN

NASA की वेबसाइट पर इस तस्वीर को Astronomy Picture of the Day की हेडलाइन के साथ देखा जा सकता है. 7 मार्च 2007 को इसे पोस्ट किया गया. Hana Gartstein ने इसे चित्रित किया है.

निष्कर्ष

वायरल हो रही सभी तस्वीरें पुरानी हैं. इनका संबंध चंद्रयान-2 से नहीं है.

दावा- चंद्रयान-2 ने पृथ्वी की पहली तस्वीरें भेजी हैं

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र

सच- दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here