Indiacheck fact check :लखनऊ के पास इटौंजा की घटना का फैक्ट चेक
Indiacheck fact check :लखनऊ के पास इटौंजा की घटना का फैक्ट चेक

लखनऊ से लगभग 30 किलोमीटर दूर इंटौजा नामके एक कस्बे की घटना सोशल मीडिया पर वायरल है. इस घटना के वीडियो में एक युवक औऱ युवती खून से लथपथ दिखाई देते है. वीडियो में युवक कह रहा है कि उसे इस्लाम और यूनुस ने मारा है. फेसबुक यूज़र गीता देवी ने इसे पोस्ट किया है औऱ वीडियो के साथ लिखा है ‘’लखनऊ में कुछ जिहादियों ने इस हिन्दू भाई की बहन से छेड़छाड़ कर रहे थे भाई उनसे अकेले ही भिड़ गया पर वो 4 लोग होने के वजह से इसको और इसकी बहन का सर फोड़ दिया धिक्कार है उन हिन्दुओं पर जो वहाँ आसपास थे हिन्दू क्यों मारा जाता है मुसलमान क्यों मार नहीं खाते उसकी वजह सिर्फ यही है मुसलमान के लिए इलाके के सारे मुसलमान निकल आते है साथ देने के लिए पर हिन्दू जाहिल सिर्फ तमाशा देखता रहता है जिस दिन एक साथ मिलकर निकलेंगे फिर किसी मुसलमान की हिम्मत नहीं होगी’’

ट्विटर पर इटौंजा में युवक-युवती की पिटाई की घटना के वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट
इंटौंजा में युवक-युवती के पिटाई के वीडियो का स्क्रीन शॉट ( फेसबुक)

इस वीडियो को फेसबुक पर अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. अकेले गीता देवी की पोस्ट को ही 70 हज़ार से ज्यादा लोगो ने देखा है. इसका आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं. गीता देवी नामका ये फेसबुक पेज मुस्लिमों के खिलाफ लगातार झूठी ख़बरों के ज़रिए नफरत फैलाता पकड़ा जा चुका है. खास बात ये है कि झूठ साबित होने के बाद भी इस पेज से पोस्ट हटाई नहीं जाती है. हाल ही में बांग्लादेश के वीडियो को भी सांप्रदायिक रंग देकर इस पेज पर पोस्ट किया गया लेकिन अभी तक इसे हटाया नहीं गया, जबकि india check सहित लगभग सभी फैक्ट चेक संगठन इसे झूठ साबित कर चुके हैं.

फेसबुक के अलावा इंटौजा की घटना सांप्रदायिक नरैटिव के साथ ट्विटर पर भी शेयर की जा रही है. एक ट्विटर यूज़र ने लिखा ‘’लखनऊ। इंटौजा थाना अंतर्गत हिन्द परिवार पर धारदार हथियार से  मुसलमानों द्धारा मो. इस्लाम,मो. युनुस के द्वारा किया गया। क्या ये हिन्दू #मोब लिंचिंग के शिकार नहीं हैं????’’

इंटौंजा में युवक-युवती के पिटाई के वीडियो का स्क्रीन शॉट ( फेसबुक)
ट्विटर पर इटौंजा में युवक-युवती की पिटाई की घटना के वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

ट्विटर पर काफी लोगों ने इसे शेयर किया है । एक अन्य यूज़र की पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश के वीडियो को बताया जा रहा है भारत में हिन्दू को मुसलमानों ने पत्थर से कुचलकर मार डाला


फैक्ट चेक

इस घटना के बारे में बहुत सारे लोगों ने यूपी पुलिस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया. और उनकी सहायता करने की मांग की.

कुछ स्थानीय लोगों ने ये भी पोस्ट किया कि ये घटना एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई है इसलिए इसे सांप्रदायिक रंग ना दें.

यूपी पुलिस के मुताबिक इस घटना में हिन्दू-मुस्लिम के बीच झगड़ा नहीं हुआ. मुस्लिम समदाय के दोपक्षों के बीच की घटना है. पहले बच्चों के बीच झगड़ा हुआ जिसमें बड़े भी शामिल हो गए. पुलिस ने ये भी बताया कि इसमें रेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है. ये जानकारी पुलिस ने एक ट्विटर यूज़र के जवाब में ट्वीट की है.

Up Police Tweet

पुलिस के अनुसार इस घटना में 4 लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं.


निष्कर्ष

इस घटना में किसी तरह का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

दावा- मुसलमानों ने हिंदू युवती के साथ रेप और भाई के बचाने पर सको मारा पीटा

दावा करने वाले-फेसबुक ,ट्विटर यूज़र

सच-दावा गलत है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।

(India Check is now available on Social platforms. To Know the truth against fake news, subscribe to our Telegram and WhatsApp channels. You can also follow us on Twitter and Facebook.)

Join Our Whatsapp Broadcast List
Send us your "name" & language as "English" or "Hindi"

India check available on Telegram
Click here to read our latest fact check stories and other updates

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here