Home Uncategorized G7 में जयशंकर के कोविड नियमों का उल्लंघन करने का दावा करने...

G7 में जयशंकर के कोविड नियमों का उल्लंघन करने का दावा करने वाला वीडियो ‘डॉक्टर्ड’ है-FACT CHECK

0
263

विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो हाल ही में ब्रिटेन में हुई G7 समिट के दौरान का है. दावा किया जा रहा है कि भारतीय डेलिगेशन के कुछ सदस्यों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी विदेश मंत्री एस जयशंकर क्वारंटीन नहीं हुए और नेताओ से मुलाकात करते रहे. वीडियो ‘Sky News’ की समिट के दौरान की एक रिपोर्ट है जिसका कुछ हिस्सा एडिट करके दूसरी तस्वीरें औऱ वॉयस ओवर जोड़ दिया गया है. ट्विटर यूजर @iraniShenaz1958 ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया ‘भारतीयों ने समिट में वैसा ही गैरजिम्मदाराना व्यवहार किया जैसे उनके प्रधानमंत्री भारत में करते हैं. भारतीय टीम की बड़ी बेइज्जती हुई और उन्हे अगले महीने की बैठक में ना आने की सलाह दी गई.’ आर्काइव पोस्ट यहां देख सकते हैं.

वीडियो की शुरुआत Sky News’ की रिपोर्ट से होती है जिसमें भारतीय डेलिगेट्स के G7 समिट में शामिल होने से पहले कोविड पॉजिटिव होने के बारे में बताया जाता है. 1 मिनट बाद यूके के विदेश सचिव डॉमनिक राब का बयान है जिसमें वो कहते हैं कि उन्होने मुझसे आमने-सामने मुलाकात नहीं क. कोविड पजिटिव प्रतिनिधियों को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है. राब के बयान के बाद वाइस ओवर में बदलाव सुनाई देता है. इससे पहले और अब की कमेंटरी की आवाज,मॉड्युलेशन बदल जाते हैं. कमेंटरी में कहा जाता है कि इंडियन डेलिगेशन के कुछ सदस्यों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी जयशंकर ने अमेरकी रक्षा मंत्री ब्लिंकन और ब्रिटेन की विदेश मंत्री प्रीति पटेल से मुलाकात की. ये लोग नियमों का सम्मान नहीं करते हैं.भारत में बढ़ते हुए कोविड के मामलों को देखते हुए बोरिस जॉनसन को नरेंद्र मोदी से अगले महीने होने वाली मीटिंग में ना आने के लिए कहा जाना चाहिए. बाद वाले भाग में ब्लिंकन और पटेल से मुलाकात के स्टिल पिक्चर्स का इस्तेमाल किया गया है. और जयशंकर की बिना मास्क वाली तस्वीर लगाई गई है.  पूरे वीडियो में सिख फेडेरेशन यूके का लोगो दिखाई देता है. शुरू के कुछ हिस्से में एक तरफ Sky News’ का लोगो रहता है लेकिन बाद में ये हट जाता है. सिख फेडेरेशन यूके ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है.

सच क्या है?

 ये बात सही है कि समिट के दौरान भारतीय दल के 2 सदस्य कोविड पाजिटिव हो गए थे. जिसके चलते 5 मई को जयशंकर समेत भारतीय दल के 3 सदस्य आइसोलेट हो गए. लेकिन जयशंकर की ब्लिंकेन और प्रीति पटेल की मुलाकात 3 मई को हुई थी. उसके बाद जयशंकर ने मीटिंग में वर्चुअली हिस्सा लिया था. Sky News’ की ऑरिजनल रिपोर्ट आप नीचे देख सकते हैं. इसमें कहीं भी भारतीय विदेश मंत्री के कोविड उल्लंघन की बात नहीं की गई

हालांकि भारतीय डेलिगेशन के साथ जयशंकर ने एक तस्वीर 6 मई को खुद ट्वीट की थी जिसमें वो मास्क नहीं लगाए थे. वो तस्वीर सिर्फ भारतीय डेलिगेशन की थी जो वर्चुअल मीटिंग में भाग लेने से पहले की थी.

निष्कर्ष

‘Indiacheck’ की जांच में ये साबित हुआ है कि वायरल वीडियो गुमराह करने वाला है. Sky News’ की रिपोर्ट को एडिट करके उसमें कुछ तस्वीरे और वायस ओवर को जोड़ा गया है.