Home फैक्ट चेक क्या पुतिन ने रूस में लोगों को घर से बाहर ना निकलने देने के लिए सड़कों पर 500 शेर छोड़े ?

क्या पुतिन ने रूस में लोगों को घर से बाहर ना निकलने देने के लिए सड़कों पर 500 शेर छोड़े ?

0
क्या पुतिन ने रूस में लोगों को घर से बाहर ना निकलने देने के लिए सड़कों पर 500 शेर छोड़े ?

COVID-19 से पूरी दुनिया संकट में है. इससे निपटने के लिए लोगों को घरों से बाहर ना निकलने के निर्देश लागू किए जा रहे हैं.  भारत में पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस सबके बीच इंटरनेट पर एक दावा किया जा रहा है कि रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 500 शेरों को देश में छोड़ दिया है जिससे लोग घरों से बाहर ना निकले. दावे के साथ एक वीडियो भी है जिसमें शेर सड़क पर घूमता हुआ दिखाई देता है.

दुनिया भर में इस वीडियो को इस दावे के साथ लाखों लोग देख चुके हैं. भारत में भी लोग इसे पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो को ब्रेकिंग न्यूज की तरह से पेश किया जा रहा है जैसे कि किसी न्यूज चैनल में दिखाया जा रहा हो.

कुछ और पोस्ट को आप यहां और यहां भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ब्राजील के राष्ट्रपति की रोते हुए तस्वीर को covid-19 से जोड़कर इटली के प्रधानमंत्री की बताकर वायरल

फैक्ट चेक

इस वीडियो को invid tool की मदद से से की-फ्रेम में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च करने पर कई परिणाम सामने आए जिससे पता चला कि ये वीडियो साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग का है. कई अखबारों की रिपोर्ट के अनुसार ये घटना साल 2016 की है. ‘NEWYORK POST’ की रिपोर्ट के अनुसार एक स्थानीय फिल्म कंपनी ने शेर को किराए पर लेकर जोहान्सबर्ग की सड़क पर छोड़ दिया था. दरअसल फिल्म कंपनी को शूटिंग की इजाज़त ना मिलने के बावजूद उसने शेर को सड़क पर छोड़कर शूट किया था. वायरल वीडियो को न्यूज रिपोर्ट का लुक देने के लिए इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जिनसे आप अपनी न्यूज रिपोर्ट बना सकते हैं. वायरल पोस्ट में आप देखेंगे कि ऊपर लिखा है breakyournews.com. ये एक वेबसाइट है जिसमें आप अपनी मनचाही हेडलाइन के साथ न्यूज रिपोर्ट बना सकते हैं. COVID-19  के खतरे से निपटने के लिए रूस ने अभी तक कोई कठोर निर्णय नहीं लिए हैं. राष्ट्रपति पुतिन के अनुसार देश में अभी सबकुछ कंट्रोल में है. CATERS NEWS  नाम की एक वेबसाइट ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है जिसमें कई तस्वीरें भी प्रकाशित की गई हैं.

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की सड़क पर घूमतेा शेर  (सौजन्य: CATERS NEWS)
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की सड़क पर घूमतेा शेर (सौजन्य: CATERS NEWS)

निष्कर्ष

रुस में covid-19 से निपटने के लिए राष्ट्रपति पुतिन के 500 शेरों को देश में छोड़ने का सोशल मीडिया पर दावा फेक है दावे के साथ पोस्ट किया जा रहा वीडियो साल 2016 का साउथ अफ्रीका का है.

दावा- रूस में पुतिन ने लोगों को घर से बाहर ना निकलने देने के लिए 500 शेर छोड़ दिए

दावा करने वाल- सोशल मीडिया यूज़र

सच- दावा झूठा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here