जी नहीं, रोते हुए वायरल तस्वीर इटली के प्रधानमंत्री की नहीं ब्राजील के राष्ट्रपति की है

ये तस्वीर 17 दिसंबर 2019 की है. तस्वीर ब्राजील के राष्ट्रपति ‘Jair Bolsonaro’ की है

0
443

एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये  इटली के प्रधानमंत्री ‘Giuseppe Conte’ हैं, जिनकी आंखों से आसू बहते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ में एक और तस्वीर है जो देखने में किसी अखबार की रिपोर्ट की तरह है जिसमें इटली के प्रधानमंत्री की तरफ से कहा गया है ‘हम बेबस हो चुके हैं. महामारी ने हमें दिमागी और शारीरिक रूप से मार दिया है. सारे रास्ते बंद हैं. समझ में नहीं  रहा और क्या किया जा सकता है. अब केवल भगवान की ही सहारा है.’

कोविड-19यानी कोरोना वायरस को मजाक समझने वालेइसे जरूर पड़ ले इटली के pm ने कोरोना वायरस के सामने हार मान ली है और…

Geplaatst door Dinesh Singh Bisht op Maandag 23 maart 2020

ट्विटर पर भी रोते हुए ये तस्वीर वायरल है अलग-अलग कैप्शन के साथ.

ट्विटर पर वायरल इस तस्वीर को आप यहां भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

पंजाब पुलिस का मॉकड्रिल वीडियो कोरोना के संदग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी का बताकर वायरल

चीन के वुहान से शुरू covid-19 के कहर से पूरी दुनिया जूझ रही है. इटली को इस महामारी ने तबाह करके रख दिया है. बीमारी से मरने वालों की संख्या चीन से भी ज्यादा हो गई है. देश की स्वास्थ्य सेवा तहत नहस हो गई है. फैक्ट चेक किए जाने तक covid-19 से इटली में 6077 लोग दम तोड़ चुके हैं.और 63927 लोग इस बीमारी से संक्रमित है. ये दोनों आंकड़े रोज बढ़ते जा रहे हैं.

फैक्ट चेक

गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि ये तस्वीर ब्राजील के राष्ट्रपति ‘Jair Bolsonaro’ की है. ‘Jair Bolsonaro’ 17 दिसंबर 2019 को ‘Palácio do Planalto’ में दिये गए भाषण के दौरान भावुक हो गए थे. ‘Palácio do Planalto’  ब्राजील के राष्ट्रपति के आधिकारिक दफ्तर का नाम है जो राजधानी ब्राजीलिया में स्थित है. ‘Bolsonaro’ उस घटना की याद करते हुए भावुक हो गए थे जब उन्हे एक व्यक्ति ने चाकू मार दिया था. साल 2018 में ‘Juiz de For a’ में चुनाव प्रचार के दौरान ये घटना हुई थी. स्थानीय अखबारों और वेबसाइट में ये तस्वीर छपी थी

इस भाषण के वीडियो को ब्राजील के राष्ट्रपति ऑफिस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 17 दिसंबर 2019 को अपलोड किया गया है. कई न्यूज संगठनों ने भी इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया है.

हमने इटली के प्रधानमंत्री ‘Giuseppe Conte’ के बयानों की भी खोज की. उनके अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हमें कहीं भी ये बयान नहीं मिला जिसमें वो हार मानने की बात कह रहे हैं. किसी न्यूज रिपोर्ट में भी उनका ये बयान नहीं है. इसके उलट उन्होने एक दिन पहले किए अपने ट्वीट में कहा ‘बहुत मुश्किल दिनों से हम गुजर रहे हैं. हर व्यक्ति छोटे और बड़े बलिदान दे रहा है,अपने आप से समझौता कर रहा है. लेकिन ये एक ऐसा युद्ध है जिसे मिलकर ही जीता जा सकता है.’  

नीचे इटली के प्रधानमंत्री ‘Giuseppe Conte’ और ब्राजील के राष्ट्रपति ‘Jair Bolsonaro’ की तस्वीरों की तुलना में भी आप देख सकते हैं कि वायरल तस्वीर ब्राजील के राष्ट्रपति की है.

निष्कर्ष

इटली इस समय covid-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित है.लेकिन वायरल तस्वीर वहां के प्रधानमंत्री की नहीं बल्कि ब्राजील के राष्ट्रपति की है. और ये तस्वीर पिछले साल की है. तस्वीर के साथ बयान भी झूठा है

दावा- इटली के प्रधानमंत्री अपने देश की हालत पर रोने लगे. उन्होने कहा कि वो हार गए हैं. अब देश को भगवान ही बचा सकता है,

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर

सच- दावा गलत है