Home फैक्ट चेक क्या न्यूयॉर्क टाइम्स ने मगरमच्छ की रोते हुए तस्वीर लगाकर लिखा ‘भारत के पीएम रोए’ ?-FACT CHECK

क्या न्यूयॉर्क टाइम्स ने मगरमच्छ की रोते हुए तस्वीर लगाकर लिखा ‘भारत के पीएम रोए’ ?-FACT CHECK

0
क्या न्यूयॉर्क टाइम्स ने मगरमच्छ की रोते हुए तस्वीर लगाकर लिखा ‘भारत के पीएम रोए’ ?-FACT CHECK

सोशल मीडिया पर ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ अखबार के फ्रंट पेज की तस्वीर शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में रोते हुए मगरमच्छ की तस्वीर बनी है. तस्वीर के ऊपर हेडलाइन है ‘India’s PM cried’ यानि ‘भारत के पीएम रोए’.एक ट्विटर यूजर यूजर ने लिखा ”मोदी के मगरमच्छी आंसूओं पर इंटरनेशनल मीडिया कवरेज भी उलटा पड़ा”

https://twitter.com/RavinderKapur2/status/1395902694896795651

गौरतलब है हाल ही में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए वाराणसी के डॉक्टरों से बात करते हुए भावुक हो गए थे. उसी संदर्भ में पीएम का मजाक उड़ाते हुए ये तस्वीर शेयर की जा रही है.

https://twitter.com/kbrajesh12/status/1395921104359673860

तस्वीर को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी शेयर किया लेकिन उन्होने बाद में इसे डिलीट कर दिया. इसका आर्काइव वर्जन आप यहां देख सकते हैं. इसके अलावा जेएऩयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइसी घोष ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये सच है कि झूठ. लेखिका शोभा डे ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया. फेसबुक पर भी ये तस्वीर वायरल है. कुछ तस्वीरे आप यहां देख सकते हैं. नीचे दिए गये स्क्रीन शॉट को आप ऑरिजनली यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

मेरठ में बुजुर्ग ने योगी को चारपाई खड़ी करके मिलने से नहीं रोका

सच क्या है ?

वायरल इमेज में 21 मई की तारीख लिखी है. सबसे पहले हमने ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ अखबार के इंटेरनेशनल एडिशन की वेबसाइट पर इसी तारीख का अखबार खोजा. इस अखबार के मुख्य पेज पर ये तस्वीर कहीं नहीं थी. लेकिन वायरल इमेज में अखबार की अन्य रिपोर्टस समान थी. ऑरिजनल अखबार में जो तस्वीर थी उसको हटाकर मगरमच्छ वाली तस्वीर जोड़ी गई थी. नीचे दोनों अखबारों की तुलना आप देख सकते हैं.

वायरल तस्वीर का गूगल इमेज सर्च करने पर ये तस्वीर हमे ‘डेली न्यूयॉर्क टाइम्स’ नामके ट्विटर हैंडल के ट्वीट में मिलती है. तस्वीर पोस्ट करने के ऊपर लिखा गया है.. यानि ये

तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च कराने पर ‘द डेली न्यूयॉर्क टाइम्स’ नामके एक ट्विटर हैंडल के ट्वीट में ये तस्वीर दिखाई देती है. बाद में इस तस्वीर के ऊपर लिखा गया कि ये व्यंग है. ये एक पैरोडी अकाउंट है. जिसे लोगो ने सच मान लिया.

https://twitter.com/NewYokNewz/status/1395941899593129989

निष्कर्ष

न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के फ्रंट पेज की वायरल इमेज दरअसल फोटोशॉप्ड है . ऑरिजनल अखबार में छपी तस्वीर को हटाकर रोते हुए मगरमच्छ की तस्वीर जोड़कर उसके ऊपर लिख दिया गया कि ‘भारत के पीएम रोए’

दावा- द न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने मगरमच्छ की रोते हुए फोटो लगाकर लिखा भारत के पीएम रोए

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर, कांग्दिरेस नेता दिग्विजय सिंह

सच- दावा झूठा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here