भारत में 21 जून को एक दिन में 86 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई.एक दिन में देश में अब तक सबसे ज्यादा वैक्सीन का ये रिकॉर्ड है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए गलत दावा किया कि ये एक दिन में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टीका लगाए जाने का अबतक का रिकॉर्ड है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जी कृष्ण रेड्डी ने भी इसे एक दिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बताया. भारत सरकार के पटना के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने लिखा ”भारत ने एक दिन में 80 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.”
इसेक अलावा केरल और अगरतला के पीआईबी के ट्विटर हैंडल से भी यही दावा किया गया. आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने लिखा ”आज के 80 लाख से ज्यादा टीका लगने वालों में अगर आप शामिल हैं तो आपको बधाई, आज भारत ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है”
कई मीडिया चैनलों ने भी यही दावा किया
फैक्टचेक
ये सही है कि भारत में 21 जून को 86 लाख से ज्यादा कोरोना के टीके लगाए गए. हमने कुछ की-वर्डस की सहायता से सिंपल गूगल सर्च किया तो हमे कई अखबारों की रिपोर्ट मिली जिसमें ये बताया गया है कि पिछले एक महीने से चीन ने अपने वैक्सीनेशन प्रोग्राम को काफी तेज किया है.कई अखबारों की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में एक दिन में 20 मिलियन यानि 2 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. न्यूयार्क टाइम्स और द साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में बताया गया है कि लगभग 100 करोड़ डोज अब तक लगाई जा चुकी है.हमने ऑनलाइन डेटाबेस साइट statistica में पाया कि 20 जून को चीन में 1 करोड़ 94 लाख डोज लगाई गई.
इसी तरह एक औऱ डेटा बेस साइट our world in data के अनुसार 21 और 22 जून को चीन में 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोजेज लगाई गईं.
निष्कर्ष
2 जून को भारत में लगाई गई 86 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोजेज वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं है. भारत से ज्यादा वैक्सीन की डोजेज एक दिन में चीन ने लगाई है.
दावा- भारत ने 21 जून को 86 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोजेज लगाने वाला दुनिया का पहला देश है.
दावा करने वाले-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और अन्य कैबिनेट मंत्री
सच-दावा गलत है