शुक्रवार को लोकसभा में राहुल गांधी के रेप पर एक बयान को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भारत की महिलाओं का सार्वजनिक रूप से रेप करने का आवाहन किया है. ईरानी ने हाल ही में झारखंड की एक चुनावी रैली में राहुल के बयान का हवाला देते हुए ये बात कही. India check ने स्मृति ईरानी के लोकसभा में दिए गए इस बयान को औऱ राहुल गांधी के झारखंड की चुनावी रैली में दिए बयान का पूरे वीडियो का एक एक शब्द सुना. सबसे पहले आपको बताते हैं कि लोकसभा में स्मृति ईरानी ने क्या कहा…
एक पार्टी का नेता सार्वजनिक तौर पर clarion call देता है कि हिन्दुस्तान की महिलाओं का बलात्कार होना चाहिए. ये राष्ट्र के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कांग्रेस पार्टी का नेता रेप जैसे संगीन जुर्म को political mockery का हिस्सा बनाता हो. ये पहली बार हुआ है कि गांधी खानदान का एक बेटा सरेआम कहता हो कि आओ हिन्दुस्तान की महिलाओं का रेप करो. आज मैं अध्यक्ष जी आपसे पूछना चाहती हूं, इस सदन के नेता हैं राहुल गांधी, इस सदन के सांसद हैं. क्या राहुल गांधी का ये वक्तव्य है कि हिन्दुस्तान में हर पुरुष महिला का बलात्कार करना चाहता है ? क्या राहुल गांधी का ये वक्तव्य है, संदेश है देश की जनता को कि वो सार्वजनिक आवाहन करते हैं कि देश की महिलाओं का बलात्कार होना चाहिए ? अध्यक्ष जी, आज ये बात सदन में पुरुष और महिला के गरिमा की नहीं है, इस सदन का एक सदस्य पहली बार ये हिमाकत कर रहा है हिन्दुस्तान की महिलाओं के बारे में कि उनका बलात्कार होना चाहिए. ऐसे शब्द उसके मुंह से निकल रहे हैं.
स्मृति ईरानी के लोकसभा में इस बयान को बीजेपी ने ट्वीट किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
यूट्यूब पर भी इस बयान का वीडियो मीडिया संस्थानों ने अपलोड किया है.
ये भी पढ़िए
फैक्ट चेक
स्मृति ईरानी राहुल गांधी के जिस बयान का जिक्र कर रहीं थी उसे 12 दिसंबर को न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट किया है. ये राहुल गांधी के उसी दिन झारखंड एक चुनावी सभा में दिए गए भाषण का अंश है. अपने भाषण में रेप पर उन्होने क्या कहा था उसका एक-एक शब्द नीचे आप पढ़ सकते हैं.
नरेंद्र मोदी ने कहा था ‘मेक इन इंडिया ‘ .कहा था ना !अब जहां भी देखो ‘मेक इन इंडिया ‘नहीं भइया ‘रेप इन इंडिया ‘. जहां भी देखो, अखबार खोलो, झारखंड में महिला का बलात्कार. उत्तरप्रदेश में देखो नरेंद्र मोदी के एमएलए ने रेप किया. उसके बाद नारी का एक्सीडेंट हो गया. नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलता. हर प्रदेश में हर रोज़ ‘रेप इन इंडिया ‘. नरेंद्र मोदी जी कहते हैं ‘बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ ‘ .मोदी जी आपने ये नहीं बताया कि किससे बचाना है ? बीजेपी के एमएलए से बचाना है ?
राहुल गांधी का झारखंड में दिया गया पूरा भाषण आप नीचे देख सकते हैं. कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसे अपलोड किया है.
राहुल गांधी ने समृति ईरानी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मैने कुछ गलत नहीं कहा. अर्थव्यवस्था के हाल पूर्वोत्तर में आग लगाने के लिए माफी नरेंद्र मोदी को मांगनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होने नरेंद्र मोदी के भाषण की एक पुरानी वीडियो क्लिप भी पोस्ट की जिसमें वो दिल्ली को रेप कैपिटल बता रहे हैं.
साल 2013 में यूपीए सरकार के दौरान मोदी ने रेप की घटनाओं को लेकर दिल्ली को रेप कैपिटल कहते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया था. मोदी ने तब कहा था कि जब आप वोट करने जाएं तो दिमाग में रखें कि उन्होने हमारी दिल्ली को रेप कैपिटल बना दिया.
निष्कर्ष
लोकसभा में समृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जो आरोप लगाए वो गलत है. राहुल ने अपने भाषण में बारतीय महिलाओं का रेप करने का आवाहन नहीं किया. राहुल गांधी ने देश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा था कि अब मेक इन इंडिया नहीं रेप इन इंडिया हो गया है.
दावा- राहुल गांधी ने बारत की महिलाओं के रेप का आवाहन किया
दावा करने वाले- स्मृति ईरानी
सच- दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1