अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले एक वीडियो वायरल है. वीडियो में जेसीबी मशीन फल और सब्जी के ठेलों को हटाती दिखाई दे रही है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अहमदाबाद का है जहां प्रशासन ट्रंप के स्वागत की तैयारियों में गरीब लोगों को हटा रही है.
इसी तरह फेसबुक पर भी ये वीडियो वायरल है.

लोगों ने लिखा कि गुजरात में ट्रंप के सामने गरीबी ना दिखे इसलिए ये सब किया जा रहा है.
ट्रंप और उनकी पत्नी दो दिन के लिए भारत के दौरे पर आ रहे हैं. 24 फरवरी को वो यहां पहुंचेंगे. अहमदाबाद में उनके भव्य स्वागत की तैयारियां चल रहीं हैं. ‘हाउडी मोदी’ की तर्ज पर कार्यक्रम का नाम ‘नमस्ते ट्रंप’ रखा गया है.
ये भी पढ़िए
फैक्ट चेक
हमने वायरल वीडियो की तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमे कई परिणाम मिले. खोज के दौरान हमे उड़ीसा के रीजनल न्यूज चैनल otv में ये खबर वीडियो के साथ दिखाई दी. इस खबर के अनुसार भुवनेश्वर में अतिकृमण के खिलाफ अभियान का ये वीडियो है. इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं. नीचे इसका स्क्रीन शॉट है.

इस वीडियो और वायरल वीडियो एक जैसा है. जेसीबी मशीन चलाने वाला व्यक्ति भी वही है. इसकी तस्दीक उसके कपड़ों से भी की जा सकती है.
निष्कर्ष
अहमदाबाद में ट्रंप की तैयारियों से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उड़ीसा का है.
दावा- ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद में फल-सब्जी के ठेलों को हटाया जा रहा है
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र
सच-दावा झूठा है